#MNN24X7 दरभंगा, 26 जनवरी 77 वा गणतंत्र दिवस समारोह में नेहरू स्टेडियम (पोलो मैदान) में जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा आयोजित मुख्य समारोह में आयुक्त दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा हिमांशु कुमार राय ने झंडा फहराया।
परेड में बिवि0स0पु0-13,जिला सशस्त्र पुलिस (पुरुष),जिला सशस्त्र पुलिस (महिला),जिला सशस्त्र पुलिस (प्रशिक्षु सिपाही) एकएक प्लाटुन,एन०सी०सी० (बालक एवं बालिका),भारत स्काउट्स एवं गार्डड दो प्लाटुन,गृह रक्षा वाहिनी (पुरूष),गृह रक्षा वाहिनी (महिला) एक प्लाटुन ने भाग लिया।
इस अवसर पर क्रमशः वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार एवं पुलिस उप महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र, दरभंगा मनोज कुमार तिवारी तथा आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा हिमांशु कुमार राय को समादेशक एवं जवानों ने सम्मान दिया।
इस अवसर पर माननीय विधायक बेनीपुर विनय कुमार चौधरी, मा.जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीता देवी जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर आयुक्त दरभंगा प्रमण्डल ने कहा कि:-आज 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर दरभंगा जिला के सम्मानित स्वतंत्रता सेनानीगण, माननीय जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, मीडिया के प्रतिनिधिगण, जिला के सम्मानित नागरिकगण, भाईयों, बहनों तथा प्यारे बच्चों।
सर्वप्रथम मैं आप सभी का इस अवसर पर हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ, साथ ही देश के 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूँ।
सर्वविदित है कि आज ही के दिन सन् 1950 में हमारा संविधान लागू हुआ था। इस अवसर पर संविधान के मुख्य शिल्पकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के साथ उन सभी महानायकों का भी हम नमन करते हैं, जिन्होंने संविधान निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस पावन अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, सभी स्वतंत्रता सेनानी एवं उन सभी वीर सपूतों का शत्-शत् नमन करते हैं, जिनकी कुर्बानी ने हमें स्वतंत्रता दिलायी। स्वतंत्रता संग्राम में मिथलावासियों का योगदान भी उल्लेखनीय रहा है।
हमारा देश आज विश्व का सबसे विशाल व मजबूत लोकतंत्र है, यह हमारे संविधान निर्माताओं की ही देन है।
संविधान की मूल अन्तर्निहित भावना के अनुरूप हमारी सरकार जन कल्याण के लिए राज्य के विकास के लिए तथा देशवासियों के लिए अनेक योजनाएं चला रही है जिनका प्रत्यक्ष प्रभाव राज्य एवं दरभंगा जिला के विकास पर पड़ रहा है।
इस अवसर पर हमें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को दरभंगा जिला में शत्-प्रतिशत् सरजमीं पर उतारा जा रहा है।
01.बिहार सरकार के सात निश्चय -तीन (3 ) के सातवे निश्चय, सबका सम्मान – जीवन आसान के तहत माननीय मुख्यमंत्री जी ने राज्य के सभी नागरिकों के दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों को कम कर उनके जीवन को आसान बनाने के निश्चय के क्रम में प्रत्येक सप्ताह दो कार्य दिवस सोमवार एवं शुक्रवार को सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को उनके कार्यालय कक्ष में आम लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए सभी आम नागरिकों से मिलने का निर्देश दिया है।
कई बार ऐसा देखा गया है कि आम लोग जब अपनी समस्याओं को ले कर सरकारी कार्यालय पहुंचते हैं तो, अधिकारी उपस्थित नहीं रहते हैं, जिसके कारण उन्हें असुविधा होती है , जिसे दूर करने के लिए यह व्यवस्था बनाई गयी है।
02.स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सेवा प्रदान की जा रही है। शत-प्रतिशत सम्पूर्ण टीकाकरण के साथ ही कुपोषित बच्चों की संख्या को शून्य करने का प्रयास युद्ध स्तर पर जारी है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के क्षेत्र में जिले को प्रशंसनीय उपलब्धि प्राप्त हुई है।
हमें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में जिले में सम्पूर्ण टीकाकरण की उपलब्धि 95 प्रतिशत है।
जिला में 08 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 44 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 04 शहरी हेल्थ वेलनेस सेंटर एवं 247 स्वास्थ्य उपकेन्द्र हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के रूप में कार्यरत है।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन – आरोग्य योजना के अन्तर्गत दरभंगा जिले में अब तक 19 लाख 07 हजार से अधिक पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। इस योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए डी.एम.सी.एच सहित 20 सरकारी एवं 30 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध हैं।
.
कृषि विभाग द्वारा जिले में ‘‘एक जिला – एक उत्पाद’’ के अन्तर्गत मखाना उत्पादन को प्राथमिकता दी जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य दरभंगा जिले में मखाना के उत्पादन क्षेत्र का विस्तार करना और किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराकर उनकी उपज बढ़ाना है।
खेती के यांत्रिकरण को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार द्वारा कृषि अभियंत्रण के तहत किसानों को आधुनिक यंत्रों के क्रय में भारी अनुदान दिया जा रहा है।
जिले में जल संरक्षण और सिंचाई दक्षता बढ़ाने हेतु ड्रिप एवं स्प्रिंकलर जैसी सूक्ष्म सिंचाई विधियों पर विशेष जोर दिया जा रहा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 99 एकड़ में सूक्ष्म सिंचाई तंत्र स्थापित करने का कार्य पूर्णता की ओर है। इस तकनीक पर किसानों को 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।
.
शिक्षा विभाग द्वारा जिले में बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के माध्यम से 04 हजार 617 अध्यापकों की नियुक्ति की गई है। उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत 345 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित किया जा रहा है।
दरभंगा जिला में 23 कस्तुरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित है, जिसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है।
जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा के द्वारा बिहार से 12वीं उत्तीर्ण छात्र और छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 04 लाख रूपये तक का शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
इस योजना के तहत डी.आर.सी.सी. के माध्यम से जिले में करीब 10 हजार 868 आवेदकों के बीच कुल – 02 अरब 40 करोड़ से अधिक रूपये वितरित किए गये हैं।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 16 हजार 333 आवेदकों के बीच 18 करोड़ 84 लाख से अधिक रूपये वितरित किया गया है।
कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 15 से 33 वर्ष के छात्रों को 10वीं पास होने पर बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान, हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा तथा संवाद कौशल के लिए दरभंगा जिला में 49 हजार से अधिक छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए जिले के केवटी प्रखण्ड के असराहा में 560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय संचालित है। इस विद्यालय में 09वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की उत्तम व्यवस्था के साथ-साथ मुफ्त वस्त्र रोजमर्रा की सामग्री, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, वाई-फाई तथा कम्प्यूटर लैब की सुविधा उपलब्ध कराई गयी हैं। इस आवासीय विद्यालय में 50 प्रतिशत सीटे बालिकाओं के लिए आरक्षित है।
कल्याण विभाग अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति लोगों के विकास के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति अत्याचार अनुदान, मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, छात्रावास खाद्यान्न योजना, मुख्यमंत्री छात्रावास अनुदान योजना इत्यादि योजनाएँ क्रियान्वित की जा रही है।
07.जीविका द्वारा ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा हैं। दरभंगा जिला में 42 हजार से अधिक स्वंय सहायता समूहों का गठन किया गया है, जिनमें 05 लाख से अधिक परिवार जुड़कर सशक्त हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अन्तर्गत दरभंगा जिला में 05 लाख 33 हजार से अधिक दीदियों को प्रथम किस्त की राशि 10 हजार रूपए का लाभ प्राप्त हो चुका है।
08.जल-जीवन-हरियाली अभियान राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अन्तर्गत 623 सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को तथा 283 सार्वजनिक कुँओं को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है।
09.जिला के वृद्ध, बेसहारा महिलाओं, दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा निरंतर सहायता पहुँचाई जा रही है।
गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा समाज कल्याण विभाग के सभी छः सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में दी जा रही पेंशन की राशि में माह जून, 2025 से 400 रूपये से बढ़ाकर 1,100 रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है।
10.
उद्योग विभाग द्वारा जिले में स्वरोजगार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार लघु उद्यमी योजना, पी.एम. विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म एवं खाद्य उन्नयन योजना चलाई जा रही है।
बिहार सरकार की “सात निश्चय-3“ एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका लक्ष्य 2025-30 तक राज्य के समावेशी और संतुलित विकास को गति प्रदान करना है। इस योजना के तहत संकल्पित लक्ष्यों में (1) दोगुना रोजगार दोगुनी आय (युवाओं और उद्योगों को बढ़ावा देना) एवं (2) समृद्ध उद्योग सशक्त बिहार में निहित औद्योगिक विकास और इनका सशक्तिकरण प्रमुख लक्ष्य है।
राज्य सरकार द्वारा अगले 05 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देना, बिहार को पूर्वी भारत का प्रौद्योगिकी केन्द्र (टेक्नोलॉजी हब) और विश्वस्तरीय कार्यस्थल के रूप में विकसित करना एवं आगामी 05 वर्षों में 50 लाख करोड रूपये के निजी निवेश का लक्ष्य तय किया गया है।
यह पहल पूरे राज्य के साथ-साथ दरभंगा जिला में उद्यमिता के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करेंगी।
11.मुख्यमंत्री के कुशल मार्ग-दर्शन में दरभंगा जिला में महिला सशक्तिकरण, सड़कों/पुल-पुलिया का निर्माण और मरम्मति, आपदा प्रबंधन, आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल-जीवन-हरियाली, कृषि कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुआ है।
दरभंगा जिला में शांति-व्यवस्था तथा अपराध नियंत्रण कार्यों में पुलिस प्रशासन तत्पर एवं सक्रिय है। इससे अपराधियों का मनोबल गिरा है, साथ ही इसमें जन-सहयोग भी अपेक्षित है।
12.पथ निर्माण विभाग द्वारा जिले में अनेक बड़ी सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। पथ प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा दरभंगा एम्स को सम्पर्कता प्रदान करने के लिए एकमी घाट से शोभन तक दो-लेन पथ को फोर-लेन में परिवर्तित करने के लिए भू-अर्जन का कार्य किया जा रहा है।
बहेड़ी बाईपास पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है, इसे जुलाई, 2026 तक पूरा कर लिया।
13. माननीय मुख्यमंत्री जी के दरभंगा जिला में प्रगति यात्रा के दौरान जिले में 11 योजनाओं की घोषणा की गई थी, जिन्हें अल्पअवधि में ही 04 फरवरी, 2025 को मंत्रीपरिषद् द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।
प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा नगर निगम दरभंगा क्षेत्र अन्तर्गत दिल्ली मोड़ स्थित बस अड्डे को 83 करोड़ 78 लाख की लागत से अंतर्राज्यीय बस पड़ाव में विकसित करने की घोषणा की थी, जिसमें नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा बुडको के माध्यम से निविदा निष्पादित कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
दरभंगा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गंगासागर, हराही एवं दिग्ही तालाबों के कायाकल्प (त्मरनअमदंजपवद) के लिए 75 करोड़ 88 लाख 21 हजार से अधिक रुपये की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्यकारी एजेंसी के रूप में नगर विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम बुडको को नामित किया गया है।
प्रगति यात्रा के दौरान घोषित कुशेश्वरस्थान का सौदर्यीकरण एवं विकास के लिए 44 करोड़ 03 लाख रुपये की स्वीकृति के साथ-साथ 23 करोड़ 19 लाख रूपये से अहल्या स्थान का विकास एवं भू-अर्जन की
स्वीकृति दी गई है। कुशेश्वरस्थान थंथका सौदर्यीकरण हो जाने से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा अर्जना, स्नान, ठहराव आदि में काफी सहूलियत होगी । इससे इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा मिलेगा।
प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान दरभंगा के विभिन्न भवनों के निर्माण चाहरदीवारी निर्माण तथा परिसर के विकास के साथ-साथ संस्थान के पांडुलिपियों के संरक्षण हेतु कुल 56 करोड़ 80 लाख 56 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान घोषित पथ प्रमंडल बेनीपुर अंतर्गत आसमा पुल दरभंगा-कुशेश्वरस्थान पथ एसएच 56 से धबौलिया (कुशेश्वरस्थान फुलतोड़ा घाट पथ) तक बाईपास पथ कुल लंबाई लगभग 07 किलोमीटर के निर्माण कार्य हेतु 85 करोड़ 84 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई।
दरभंगा रेलवे स्टेशन से आमस दरभंगा एक्सप्रेसवे भाया दोनार चौक, कर्पूरी चौक एवं कर्पूरी चौक से एकमी चौक भाया लहेरियासराय चौक, लोहिया चौक तक अपग्रेडेशन/उन्नयन तथा एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य हेतु 18 अरब 68 करोड़ 87 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान जा चुकी है।
बिहार सरकार की ये सभी महात्वाकांक्षी योजनाएं जन सरोकार के लिए काफी उपयोगी होगी। यह जिलेवासियों की आकांक्षा में शामिल था, एवं इससे नागरिक आवश्यकताओं की पूर्ति होगी।
जिले में पथों का निर्माण हो जाने से जन-सामान्य एवं पथ पथिक को अच्छी कनेक्टिविटी का लाभ प्राप्त होगा तथा एक जिले से दूसरे जिले की दूरी कम हो जायेगी तथा यातायात सुलभ एवं सुगम हो जायेगी।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के सभी स्कीम पर तेजी से काम चल रहा है। घोषणाओं को अल्पकाल में धरातल पर उतारा जा रही है। यह जिलेवासियों के लिए काफी हर्ष की बात है। सभी स्वीकृत योजनाएं जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगीं।
14. माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जुलाई माह 2025 से मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली निःशुल्क दी जा रही है।
मुख्यमंत्री का यह फैसला राज्य के विकास पथ में एक मील का पत्थर है। माननीय मुख्यमंत्री जी का यह एक ऐतिहासिक निर्णय है।
हमें अपने देश और राज्य को और विकसित बनाने के लिए एकजूट होकर काम करना होगा। हमें शिक्षा, स्वास्थ्य और तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा।
समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों के कल्याण के लिए ईमानदारी से सभी लोगों को आगे आना होगा। हमें मिलकर सामाजिक समस्याओं का हल ढूढ़ना होगा।
आज इस पुनीत अवसर पर हम समाज के सभी वर्ग के लोगों का आवाह्न करता हूँ कि देश और राज्य को आगे बढ़ाने में हम सब मिलजुल कर काम करेंगे एवं जागरूक रहकर विकसित एवं समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देंगे।
तत्पश्चात जिला ग्रामीण विकास अभिकरण,जीविका,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, उत्पाद एवं मधनिषेध विभाग,सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण दरभंगा, जिला निर्वाचन दरभंगा, शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य , कृषि , परिवहन ,अग्निशमन , उद्योग द्वारा झांकी निकाली गई।
झांकी प्रदर्शन में शिक्षा विभाग प्रथम स्थान, अग्निशमन विभाग द्वितीय स्थान तथा जिला प्रोग्राम आईसीडीएस विभाग तृतीय स्थान प्राप्त किया।
परेड में पुरुष सिपाही प्रशिक्षण प्लाटून नंबर-5, परिचारी मोनी कुमारी ने प्रथम स्थान, पुरुष गृहरक्षक प्लाटून नंबर 6 गृह रक्षक अरविंद कुमार ने द्वितीय स्थान तथा पुरुष सिपाही प्लाटून नंबर 2 परिचारी कुंदन कुमार सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर माननीय विधायक बेनीपुर विनय कुमार चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीता देवी, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं आयुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा, जिलाधिकारी दरभंगा द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किये।
विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया जिनमें-मो.हुसैन, उग्रनाथ ठाकुर,प्रकाशनाथ गोस्वामी, मिथिलेश कुमार,मनीष कुमार, राहुल कुमार, प्रशांत पैट्रिक, मो.आसिफ आलम, सीताराम मंडल, बसंत कुमार झा, रवि कुमार,इंद्रजीत कुमार, अरुण कुमार शाह, मो. सिकंदर खान, विनोद कुमार, सफ़ीउर्रहमान,मुन्नी कुमारी, अभिषेक कुमार, अनमोल कुमार, जय बोध कुमार,सुरेश कुमार मेहरा, दशरथ मंडल, मो.मोदसिर, शाहिद नसीम,कन्हैया झा, सोनू कुमार शामिल है।
कार्यक्रम का मंच संचालन राम बुझावन यादव रामकर द्वारा किया गया।।
