देशभक्ति कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में संविधान और नागरिक कर्तव्यों का संदेश

#MNN24X7 रांची, बाल दीप फाउंडेशन द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस समारोह बच्चों के साथ हर्षोल्लास, उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों में राष्ट्रप्रेम, संविधान के प्रति सम्मान तथा नागरिक कर्तव्यों की भावना विकसित करने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने पूरे जोश और उमंग के साथ कार्यक्रमों में भाग लेते हुए राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को बनाए रखा।

समारोह के दौरान देशभक्ति गीत, भाषण और विचार अभिव्यक्ति के माध्यम से बच्चों को गणतंत्र का महत्व समझाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य यह संदेश देना था कि संविधान से प्राप्त अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन भी प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। बच्चों के आत्मविश्वास और उत्साह ने यह साबित कर दिया कि सही मार्गदर्शन मिलने पर वे भी देश के जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं।

बाल दीप फाउंडेशन अपने नाम के अनुरूप समाज के उन बच्चों के भविष्य को रोशन करने का कार्य कर रहा है, जिनका बचपन गरीबी और अभावों में बीत रहा है। ऐसे परिवारों में, जहाँ माता-पिता स्वयं जीवन-यापन के लिए संघर्षरत हैं, बच्चों की शिक्षा अक्सर पीछे छूट जाती है। बाल दीप फाउंडेशन ऐसे ही वंचित और जरूरतमंद बच्चों के जीवन में शिक्षा और आशा की नई किरण बनकर उभरा है।

इस सामाजिक एवं शैक्षिक अभियान की शुरुआत भारतीय सेना से सेवानिवृत्त श्री ललन कुमार द्वारा की गई। वे बीते नौ वर्षों से अपने निजी खर्च पर अपने आवास
एच.आई.-67, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, रांची
में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, मार्गदर्शन और जीवन मूल्यों की सीख दे रहे हैं। उनका उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों में संस्कार, अनुशासन, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता जैसे गुणों का विकास करना है।

फाउंडेशन के निरंतर प्रयासों से पहले जो बच्चे पढ़ाई से दूर थे, वे आज नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और अपने भविष्य को लेकर आशावान नजर आ रहे हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम समाज को यह संदेश देता है कि शिक्षित, संस्कारित और जागरूक बच्चे ही एक मजबूत और सशक्त गणतंत्र की नींव होते हैं।

बाल दीप फाउंडेशन की यह पहल न केवल जरूरतमंद बच्चों के जीवन में बदलाव ला रही है, बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणादायक और अनुकरणीय उदाहरण बनती जा रही है।