#MNN24X7 समस्तीपुर डाक प्रमंडल समस्तीपुर के डाक अधीक्षक रॉबिन चंद्र की अध्यक्षता में आज दिनांक 20.01.2026 को कर्पूरी सभागार, समस्तीपुर में विगत 10 महीनों (वित्तीय वर्ष 2025-26) में किये गए विभागीय कार्य की समीक्षा एवं आगामी 02 महीनों में किये जाने वाले कार्य की विवेचना की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक महाध्यक्ष पवन कुमार सिंह (भारतीय डाक सेवा), उत्तरी प्रक्षेत्र, मुजफ्फरपुर का स्वागत डाक अधीक्षक रॉबिन चंद्र, समस्तीपुर के द्वारा शॉल एवं मोमेंटो भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डाक महाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया।
मौके पर डाक महाध्यक्ष पवन कुमार सिंह द्वारा समस्तीपुर डाक प्रमंडल में विगत 10 महीनों में किये गए कार्यों की सराहना करते हुए आगामी दो महीने में डाक विभाग के विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया साथ हीं डाक विभाग द्वारा नये सॉफ्टवेयर आईटी 2.0 आने के बाद कार्य में आये सुगमता एवं सुविधाओं से आम जनों को होनेवाले लाभ के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की।
इस मौके पर विगत 10 महीनों में विभाग के विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विभागीय कर्मचारियों, शाखा डाकपाल, सहायक शाखाडाकपाल, डायरेक्ट एजेंट एवं एम.पी.के. वी. बाई. एजेंट मिलाकर कुल 70 लोगों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
डाक अधीक्षक रॉबिन चंद्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कल दिनांक 21.01.2026 को पी.एल.आई/आर.पी.एल.आई के विशेष अभियान के तहत सभी कर्मचारियों को अधिक से अधिक व्यवसाय अर्जित कर समस्तीपुर प्रमंडल को पूरे देश में प्रथम स्थान पर लाने की अपील की एवं इस वित्तीय वर्ष के शेष बचे हुए समय में आवंटित लक्ष्यों को पूरा करने हेतु भी दिशा-निर्देश दी गई। साथ हीं इस कार्यक्रम में डाक महाध्यक्ष के शिरकत को लेकर उनके प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
अतिथियों का स्वागत सियाराम राय, डाक सहायक, प्रधान डाकघर समस्तीपुर के द्वारा स्वागत गान कर किया गया । धन्यवाद ज्ञापन, विक्रम कुमार, डाक निरीक्षक, रोसड़ा अनुमंडल, समस्तीपुर के द्वारा किया गया। मंच संचालक संजीव कुमार, डाक सहायक, प्रधान डाकघर समस्तीपुर ने किया एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।
मौके पर सहायक डाक अधीक्षक (मुख्यालय), सभी डाक निरीक्षक समस्तीपुर प्रमंडल, प्रमंडलीय कार्यालय के सभी कार्यालय सहायक, पोस्टमैन, एम.टी. एस. समेत समस्तीपुर जिले के सभी शाखा डाकपाल एवं सहायक शाखा डाकपाल मौजूद थे।
