#MNN24X7 समस्तीपुर गणतंत्र दिवस के अवसर पर वारिसनगर प्रखंड के मन्नीपुर मंदिर के पास स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया l मौके पर “संविधान एवं लोकतंत्र” विषयक विचार-गोष्ठी भी आयोजित की गई l

विचार-गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए बिहार विधान सभा के पूर्व मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि यदि हम आज के समय में अपने देश को शीर्ष पर देखना चाहते हैं तो हमें सर्वप्रथम अपने संविधान में बतायी गयी बातों तथा इसमें उल्लेखित मूल कर्तव्यों का पालन करना होगा तभी जाकर हम एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण करके,अपनी वास्तविक स्वतंत्रता को प्राप्त कर पायेंगे।हमारे देश के संविधान निर्माताओं ने हमारे देश को एक गणतांत्रिक रुप दिया ताकि हम लोगों के बीच के भेदभाव, आर्थिक असमानता को दूर किया जा सके, जिससे सभी को बराबर अधिकार प्राप्त हों l

मौके पर बी.बी. फातिमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के अध्यक्ष मो. तैयब परवेज, स्थानीय कॉलेज के उप प्राचार्य शिवशंकर कुमार , निदेशक मो. शरीफ आलम उस्मानी, एथलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मो. रिजउल इस्लाम रिज्जू, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, कॉलेज के प्रशासनिक पदाधिकारी रोशन शरण, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, समाजसेवी ईo राजेश कुमार, राजद सचिव जयलाल राय, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष सैयद फैसल आलम मन्नू, समाजसेवी अनिल सरकार, मोo तौफीक उमर, मोo अमरोज, मोo यूसुफ सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे l

27 Jan 2026