*कुल 276 परीक्षार्थियों में से 224 ने दिया शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा, जबकि 52 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित*

*इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा के वरीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह के मार्गदर्शन में नियमानुसार संपन्न हुई परीक्षा*

*इग्नू, दरभंगा के सहायक निदेशक डा राजीव कुमार पूरी परीक्षा अवधि में पर्यवेक्षक के रूप में रहे उपस्थित*

*प्रधानाचार्य के कुशल नेतृत्व में सी एम कॉलेज ने एक साथ दो प्रतियोगी परीक्षा संपन्न कराने में रहा सफल*
सी एम कॉलेज, दरभंगा परीक्षा केन्द्र पर इग्नू की बी एड एवं बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई। कुल 276 परीक्षार्थियों में से 224 ने परीक्षा दी, जबकि 52 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। ज्ञातव्य हो कि रविवार को सी एम कॉलेज में बीपीएससी की बड़ी परीक्षा के साथ ही इग्नू की परीक्षा को भी प्रधानाचार्य डा फचलो पासवान के कुशल नेतृत्व में बेहतरीन ढंग से संपादित किया गया।
इग्नू परीक्षा के केन्द्राधीक्षक डा आर एन चौरसिया ने क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह व सहायक निदेशक डा राजीव कुमार तथा प्रधानाचार्य डा फुलो पासवान के मार्गदर्शन एवं सहयोग हेतु आभार व्यक्त करते हुए बताया कि महाविद्यालय में बीपीएससी का बड़ा परीक्षा केन्द्र होने के बावजूद इग्नू कि उक्त प्रवेश परीक्षा नवनिर्मित बीसीए व बीबीए भवन में सफलतापूर्वक संपन्न करा ली गई, जिसमें इग्नू के सहायक समन्वयक शंभू मंडल, डा कीर्ति चौरसिया, डा रामबाबू चौपाल, पूनम देवी, विपिन कुमार सिंह, डा संजीत कुमार राम, सुहैल अहमद, बालकृष्ण कुमार सिंह, उमाशंकर, नीरज कुमार, सुरेश पासवान एवं त्रिलोकनाथ चौधरी आदि ने सक्रिय सहयोग किया।
डा शंभू शरण सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा के प्रति संवेदनशील रहते हुए परीक्षा कर्मियों को परीक्षा संबंधी दिशा- निर्देश प्रदान किया और आज बेहतरीन परीक्षा संपादन हेतु प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी कर्मियों को साधुवाद दिया। वहीं स्थाई पर्यवेक्षक डा राजीव कुमार ने पूरी परीक्षा अवधि में सीएम कॉलेज केन्द्र पर रहकर परीक्षार्थियों की छोटी-मोटी समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया और सभी को आवश्यक मार्गदर्शन भी देते रहे।