आज मंगलवार को समस्तीपुर विधि महाविद्यालय के सभागार में सदस्यता अभियान को लेकर जिला राजद समस्तीपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई l अध्यक्षता व संचालन राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने की l अपने सम्बोधन के क्रम में समस्तीपुर जिला राजद के प्रभारी व विधायक निरंजन राय ने कहा कि समस्तीपुर जिला के सभी बूथों पर राजद का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा l प्रत्येक बूथ पर कम-से -कम 04 सक्रिय सदस्य तथा 100 प्राथमिक सदस्य बनाया जाएगा l जबकि प्रत्येक पंचायत में कम से कम 1,000 प्राथमिक एवं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 40,000 प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य है l उन्होंने कहा कि राजद ए टू जेड की पार्टी है अतः सदस्यता अभियान में समाज के हर वर्ग को जोड़ा जायेगा l सदस्यता अभियान में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्यकर्ताओ को सम्मानित भी किया जाएगा l उन्होंने कहा कि सभी पंचायतो /वार्डो /बूथों पर बैठक आहूत कर स्टॉल लगाकर तथा घर-2 जाकर लोगो को राजद का प्राथमिक सदस्य बनाया जाएगा l इसके लिए 12 तथा 13 मई को सभी प्रखंडों में मेगा शिविर लगाकर सदस्यता अभियान को गति प्रदान किया जायेगा l प्राथमिक सदस्यता शुल्क मात्र 10 रुपये है तथा प्राथमिक सदस्य को सक्रिय सदस्य बनने के लिए कम-से -कम 25 प्राथमिक सदस्य बनाने होंगे l राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि अगले सप्ताह से वो समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के सघन दौरा करेंगे तथा बूथ स्तर पर बैठक व सदस्यता अभियान को गति प्रदान करेंगे l उन्होंने कहा कि राजद के सदस्यता -अभियान को लेकर आम -अवाम में बेहद हर्ष व उमंग का आलम हैं। समाज का हर तबका बेहद तेज़ी से राजद के प्राथमिक सदस्य बन रहे हैं। उन्होंने कहा की भाजपा की उलटी गिनती प्रारम्भ हों गयी हैं और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की शर्मनाक पराजय तय हैं।

मौके पर राजद के जिला प्रभारी व गायघाट के विधायक निरंजन राय, राजद के प्रदेश प्रवक्ता व समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , मोरवा विधायक रणविजय साहू , पूर्व विधायक अशोक प्रसाद वर्मा , पूर्व विधायक डाo एज्या यादव , पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, राजद मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द सहनी, राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय, जिला उपाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद सिंह , वरीय नेता सदानंद झा , प्रोफेसर राजेन्द्र भगत , मोo युसूफ, मदन राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला महासचिव ललन यादव , युवा जिलाध्यक्ष राजू यादव, राजद अनुo जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविंद पासवान , लालबहादुर पंडित , रामविनोद पासवान , राजेन्द्र राम, प्रमुख सुरेश राय, प्रमुख संजीव कुमार सिंह , राजेश्वर महतो , शत्रुध्न यादव , डाo सूरज दास, प्रोफेसर सत्यनारायण राय, अजय कुमार राय, परवेज आलम , कर्पूरी ठाकुर , दिनेश्वर यादव , अरुण राय, उमाशंकर यादव , नागमणि , रोशन यादव , चमन कुमार , प्रभात कुमार , अजित यादव , उमेश प्रसाद यादव , गंगा यादव , मनोज राय, शिवचन्द्र यादव , रामस्वार्थ राय, अमरजीत चौधरी , विष्णुदेव पासवान , गरीब मांझी, दिनेश चौधरी, मोo जाबिर, सौरभ सुमन , नंदकिशोर महतो , प्रमोद राय, सुंदेश्वर राय, सुबोध राय, अनिल कुशवाहा , मोo राजा, जितेन्द्र कुमार तथा ज्योतिष महतो आदि मौजूद थे l