जिलाधिकारी से बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के शिष्टमंडल ने मिलकर सौंपा ज्ञापन
पत्रकारों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
दरभंगा: इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन के आह्वान पर राष्ट्रीय स्तर पर दो दिवसीय “पत्रकार मांग दिवस” के मौके पर दूसरे दिन भी पत्रकार अपनी मांगो के समर्थन में प्रदर्शन करते नजर आए। दरभंगा में पत्रकारों से जुडी 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, दरभंगा ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष मांग के समर्थन में नारेबाजी की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम एक ज्ञापन दरभंगा जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के माध्यम से सौंपा.
ज्ञापन के जरिए केंद्र और राज्य सरकार से मांग की गई है कि पत्रकारों और मीडिया संगठनों के साथ अनुकूल माहौल बनाया जाए, जिससे वे स्वतंत्र रूप से कार्य करते हुए लोकतंत्र को मजबूती प्रदान कर सकें. ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि सभी राष्ट्रीय पत्रकार संगठनों और उनके प्रतिनिधित्व के साथ प्रेस परिषद के स्थान पर मीडिया परिषद का गठन किया जाए, केंद्रीय मीडिया प्रत्ययन समिति (सीएमएसी) और राज्य प्रत्ययन समितियों में सभी मान्यता प्राप्त राज्य व राष्ट्रीय पत्रकार संगठनों का प्रतिनिधित्व बहाल किया जाए, स्वतंत्र मीडिया में भय का माहौल पैदा करने के लिए पत्रकारों और मीडिया संगठनों पर हमले बंद किए जाएं, साथ ही हमलावरों पर पुलिस में मामले दर्ज किए जाएं, केंद्र व राज्य स्तर पर पत्रकार संरक्षण अधिनियम लागू किया जाए, वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट एवं स्क्राइवर के लिए वेज रिवीजन मशीन भी बहाल की जाए, पीआईबी मान्यता नियमों में मनमाना और कठोर दिशानिर्देश वापस लिया जाए, कोरोना के कारण मृतक पत्रकारों के परिवारों को पर्याप्त राहत का भुगतान किया जाए और उन्हें अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा के रूप में माना जाए, रेलवे में मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सभी रियायतें बहाल की जाएं, बिहार में राज्य सरकार
बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना का लाभ अधिक से अधिक सेवानिवृत पत्रकारों को उपलब्ध कराने के लिए पेंशन नियमावली को और सरल बनाया जाए. साथ ही दरभंगा में निर्मित प्रेस क्लब भवन के उद्घाटन समारोह की व्यवस्था करने, प्रखंड स्तर पर प्रेस भवन की व्यवस्था करने आदि की मांग की गई है.
वहीं बिंदुवार मांगों पर चर्चा के बाद दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने मांग पत्र को प्रमंडलीय आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री तक भेजने के साथ स्थानीय स्तर पर समास्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.
ज्ञापन देने वालों में बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव शशि मोहन भारद्वाज, सचिव विजय कुमार श्रीवास्तव, पुनीत कुमार सिन्हा, सुभाष कुमार सिंह, विनय कांत ठाकुर, सुनील कुमार मिश्रा, मनोज कुमार , विशाल कुमार, रणजीत कुमार, मनीष कुमार सिन्हा,राज कुमार गणेशन,मो.मीनतुल्लाह,अनिल कुमार सिंह,विवेकानंद सिंह,विष्णुकांत चौधरी आदि थे.
विदित हो कि आंदोलन के पहले दिन जिले में प्रखंड स्तर पर संगठन के सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौपा था।