– 28 मई तक जारी रहेगा जांच शिविर

– अग्रिम जांच के शुल्क में मिल रही है भारी छूट

– एडवांस जांच के लिए पारस अस्पताल, पटना के डॉक्टर देंगे परामर्श

दरभंगा- 12मई, 2022- पारस ग्लोबल अस्पताल में 9 मई से शुरू हुआ निःशुल्क जांच शिविर में भारी संख्या में मरीज़ जुट रहे है और लाभ उठा रहे हैं। इस शिविर में जांच के लिए दरभंगा सहित आसपास के जिलों (मधुबनी, समस्तीपुर, मधेपुरा आदि) से भी मरीज़ आ रहे हैं। यह शिविर 28 मई तक जारी रहेगा, जहां हृदय, स्पाइन एवं हड्डी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी और लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के डॉक्टर मरीजों को निःशुल्क परामर्श दे रहे हैं। इस शिविर के तहत बेसिक जांच का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है साथ ही अग्रिम जांच की आवश्यकता होने पर अस्पताल में ही कम शुल्क पर जांच की जा रही है।

डॉ रईस खान, यूनिट हेड, पारस ग्लोबल अस्पताल, दरभंगा ने बताया कि, ” कोई भी व्यक्ति इस शिविर में बिना किसी अपॉइंटमेंट के सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे के बीच डॉक्टर परामर्श के लिए आ सकता है। हृदय रोग और हड्डी एवं रीढ़ की हड्डी के लिए जांच शिविर 21 मई तक चलेगा तो वहीं जनरल मेडिसिन और लैप्रोस्कोपिक सर्जरी शिविर 28 मई तक जारी रहेगा। इस शिविर के तहत बीपी, शुगर और ईसीजी जांच भी परामर्श के साथ निःशुल्क किया जा रहा है।”

इस शिविर के तहत जिन मरीजों को डॉक्टर सर्जरी की सलाह देंगे उनकी जांच पारस अस्पताल, पटना से विशिष्ट डॉक्टर आगे की जांच करेंगे। बिहार के जानेमाने जनरल सर्जन  डॉ ए. ए. हई की विशेषज्ञ टीम 22 मई को मरीजों की जांच करेगी। 19 मई को पारस अस्पताल, पटना के स्पाइन विशेषज्ञ डॉ गौतम आर. प्रसाद और घुटने एवं कुल्हा प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ जसविंदर सिंह मरीजों की जांच करेंगे। पटना के  कार्डियक सर्जन डर अरविंद गोयल भी 19 मई को हृदय रोगियों को परामर्श देंगे।

“इस जांच शिविर के सलाह के आधार पर यदि कोई मरीज़ सर्जरी कराता हौ तो सर्जरी के बाद दो बार का डॉक्टरी परामर्श निःशुल्क रहेगा साथ ही सर्जरी के शुल्क में भी छूट दी जाएगी।” डॉ रईस ने बताया।