दरभंगा। आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी दरभंगा जिला कमेटी की ओर से पोलो मैदान लहेरियासराय धरना स्थल पर सत्याग्रह एवं धरना। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीएम के जिला सचिव मंडल सदस्य नरेंद्र मंडल ने की सभा का संचालन जाले अंचल सचिव नथनी कुमार झा एवं नगर मंत्री अविनाश कुमार ने किया सभा को सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती सीपीएम के जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत दिनेश झा जिला कमेटी सदस्य गोपाल ठाकुर विश्वनाथ लाल दास आदि ने संबोधित किया वक्ताओं ने जिला अधिकारी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि बढ़ते अपराध एवं जाले बुलडोजर कांड के दोषियों पर सख्त कार्रवाई किया जाना चाहिए वक्ताओं ने कहा कि
-दरभंगा राज द्वारा 1935 एवं 1950 में प्राप्त जरीन बंदोबस्ती से जाले के स्वर्गीय बालचंद्र साह वगैरह के नाम से प्राप्त है। उस भूमि पर साहू परिवार के 20 से अधिक सैकड़ों वर्षों से कच्चा एवं पक्का घर बना हुआ है। मालगुजारी रसीद कटता आ रहा है। वर्ष 2009 में आनन-फानन जाले अंचल द्वारा मकान वाले भुमि पर पासी परिवार के बंदोबस्ती कर दिया गया।

2010 में विविध वाद संख्या-01/10-11 मे पूर्व अंचलाधिकारी श्री मनोज दुबे इस बंदोबस्ती को गलत कहा है। श्री दुबे ने प्रतिवेदन से जिला प्रशासन को अवगत कराया था। उक्त मामला उच्च न्यायालय जिला न्यायालय में रहते हुए मकान को बुलडोजर से ध्वस्त करना अंचल धिकारी द्वारा न्यायालय का अपमान है। इस बुलडोजर कांड के पीड़ित परिवारों को पुनर्वास, प्रत्येक परिवारों को 20- 20 लाख मुआवजा, तथा दोषी अंचला अधिकारी को बर्खास्त किया जाय।

वक्ताओं ने मांग किया किसदर थाना (मब्बी ओपी) कांड संख्या 496/21 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने, मृतक उपेंदर दास के आश्रितों को 10 लाख मुआवजा एवं पेंशन अभिलंब दिया जाय।बहेरी थाना कांड संख्या 90/ 22 महिला दलित उत्पीड़न के अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार किया जाय।

एससी एसटी थाना कांड संख्या 9/22 के अभियुक्तों को तुरंत गिरफ्तार किया जाय।कमतौल थाना कांड संख्या 121/21 अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार किया जाय।हनुमान नगर प्रखंड अंतर्गत गुढ़ियारी पंचायत ज्ञान स्थान दलित बस्ती को मुख्य सड़क से अभिलंब जोरा जाय।

जिले भर के गरीबों को अतिक्रमण के नाम पर बगैर पुनर्वास की उपलब्धता तक उजाड़ने की कार्यवाही पर रोक लगाई जाय।दरभंगा जिला में हुए सभी हत्या, लूट ,बलात्कार एवं आपराधिक कार्रवाई को उच्च स्तरीय जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाय।दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में शुद्ध पेयजल एवं जल निकासी की व्यवस्था अभिलंब किया जाय।

आज से पोलो मैदान धरना स्थल पर चल रहे सत्याग्रह कार्यक्रम में उपरोक्त कांड के पीड़ित परिवार बच्चों के साथ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) दरभंगा जिला कमेटी की अगुवाई में बैठे हुए है ।