नल के जल से वन्चित है 300 से अधिक परिवार–महावीर पोद्दार
बूढी गन्डक नदी में कटाव निरोधी कार्य अविलंब किया जाय–शमीम मन्सूरी
पैक्स में धान फर्जी खरीदारी की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करे–हरिकान्त गिरि
भाकपा माले अन्गार घाट शाखा की बैठक शमीम मन्सूरी की अध्यक्षता एवं प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि अन्गार घाट में बूढी गन्डक नदी में कटाव निरोधी कार्य अविलंब करने, पैक्स में फर्जी तरीके से धान की खरीदारी की उच्चस्तरीय जांच करने, सभी वार्ड में हर घर नल का जल योजना को अविलंब दुरूस्त करने एवं 300 से अधिक वन्चित परिवार को नल जल का कनेक्शन देने,सभी आँगन बाङी केंद्र में भवन का निर्माण करने एवं व्यवस्था को दुरूस्त करने, पन्चायत के सभी भूमिहीन परिवार को 10 डीसमिल जमीन का वासगीत पर्चा देने की मांग को लेकर 21 मई 2022 को पन्चायत भवन पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि अन्गार पन्चायत में आज भी 300 से ज्यादा परिवार इस भीषण गर्मी में पानी की सन्कट से जूझ रहा है पीने के पानी का काफी अभाव हो रहा है और प्रशासन गहरी नींद में सो रही है। उन्होंने कहा कि लगातार अन्चलाधिकारी उजियार पुर के रिमाईन्डर और ग्रामीणों के द्वारा दिये गये आवेदन एवं स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता के प्रयास के बाबजूद बाढ प्रमण्डल के पदाधिकारी और आपदा विभाग अन्गार घाट वार्ड नंबर 04 कटाव स्थल के स्थिति का निरिक्षण तक करने की जरूरत महसूस नहीं किया है और कटाव निरोधी कार्य करना तो दूर की बात लग रही है। उन्होंने कहा कि अन्गार पैक्स अध्यक्ष अपनी पत्नी एवं अन्य रिश्तेदारों और सहयोगियों के नाम पर धान की फर्जी खरीदारीकर लाखों रूपये प्रखंड एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी के गठजोड़ से घोटाला किया है इसकी उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई करे जिला समाहर्ता।अन्गार पन्चायत में सैकड़ों भूमिहीन परिवार को आज तक वासगीत पर्चा नहीं मिला जबकि सैकड़ों परिवार आज भी भूमि हीन जो 20 फूट में बसे हुए हैं अन्चल प्रशासन जांच कर सभी भूमिहीनो को वासगीत पर्चा निर्गत करे।
बैठक समी आलम ,हरिकान्त गिरि, मो सलाम, लखन राय, मो नईम, महेन्द्र पासवान, मो रईस, रणजीत पासवान, अनिल भण्डारी, दिनेश राय सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किये।