-प्रत्येक साइट से रोजाना 75 नमूना लेने का दिया निर्देश
-सात दिनों में प्रति साइट पर पांच सौ लोगों का लिया जायेगा सेम्पल
दरभंगा,13 मई। जिला में विगत दो दिनों से फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत रात्रि रक्त पट् संग्रह का काम जारी है। विभागीय जानकारी के अनुसार अब तक करीब एक हजार लोगों का नमूना लेने हैं। प्रत्येक चयनित जगह पर रात 8.30 बजे से सैम्पल लेने को कहा गया है। लोगों में फाइलेरिया की पहचान के लिये प्रत्येक जगहों से सात दिनों में पांच सौ नमूना लिया जाना है। इस प्रकार निर्धारित समय तक कुल चार हजार लोगों का सैम्पल लिया जायेगा। उसके बाद सभी स्थानीय स्तर पर सैम्पल की जांच के बाद रिपोर्ट विभाग को भेजी जायेगी।. इस दौरान फाइलेरिया का केस निकलने पर मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया जायेगा। बता दें कि फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बहादुरपुर, हनुमाननगर, हायाघाट, सिंहवाड़ा, केवटी एवं दरभंगा सदर प्रखंड तथा शहरी क्षेत्र के चिह्नित ग्रामों में 11 से 17 मई तक सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसके तहत चिह्नित जगहों पर लोगों में फाइलेरिया की पहचान के लिये रात में ब्लड सैंपल लिया जा रहा है।
जांच व उपचार की नि:शुल्क सुविधा का उठाएं लाभ:
सिविल सर्जन ने कहा कि फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत रात्रि रक्त पट् संग्रह कराने का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के बीच फाइलेरिया के छुपे हुए रोगियों की खोज करना है। साथ ही फाइलेरिया रोग से बचाव एवं उपचार के साथ लोगों को जागरूक कर फाइलेरिया रोग पर नियंत्रण रखा जा सकता है। सीएस ने बताया कि बुखार, बदन में खुजली और पुरुषों के जननांग एवं उसके आस-पास दर्द व सूजन, हाइड्रोसील (अंडकोष की सूजन) भी फाइलेरिया रोग का गम्भीर लक्षण है। कहा कि उपर्युक्त लक्षण होने पर निःशुल्क जांच एवं उपचार के लिये निकट के सरकारी अस्पताल ले जायें। सीएस ने कहा कि फाइलेरिया से बचाव के लिये मच्छर से बचाव करना जरूरी है। मौके पर एनसीडीओ डॉ. सत्येन्द्र कुमार मिश्रा, डीआईओ डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण डॉ. जयप्रकाश महतो, डीपीएम विशाल कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बहादुरपुर डॉ. तारिक मंजर, बबन प्रसाद राम, डीटीएल केयर इण्डिया श्रद्धा झा, डीपीओ केयर इण्डिया प्रमोद कुमार, फाइलेरिया निरीक्षक गणेश महासेठ आदि मौजूद थे।
इन जगहों पर हो रहा नाइट ब्लड सर्वे:
डीएमओ डॉ जयप्रकाश महतो ने बताया जिले में फाइलेरिया रोग की स्थिति जानने के लिये छह प्रखंड व शहर मे दो जगह यह सर्वे किया जा रहा है। इसमें सिंहवाड़ा का हरिहरपुर, केवटी का बरही, हनुमाननगर का नरदरिया, हायाघाट का सुरहाचट्टी, बहादुरपुर का प्रेमजीवर, सदर प्रखंड का सहबाजपुर व वार्ड नं तीन व नौ शामिल हैं। कहा कि सभी चयनित जगहों पर कार्य शुरू कर दिया गया है।