दरभंगा, 13 मई 2022 :- उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, लोहिया स्वच्छ योजना के प्रखण्ड समन्वयक, SLWM के लिए चयनित 50 ग्राम पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में कचड़ा प्रसंस्करण केन्द्र के निर्माण की प्रगति के समीक्षा के क्रम में पाया गया की 50 ग्राम पंचायतों में से महज 22 ग्राम पंचायतों में निर्माण का कार्य प्रगति पर है। साथ ही साथ डस्टबिन, ई-रिक्शा, ठेला रिक्शा, फोगिंग मशीन के क्रय की प्रगति के समीक्षा में पाया गया की 50 ग्राम पंचायतों में से केवल 03 ग्राम पंचायतों में ही खरीद की गई है।
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन ईकाई के निर्माण की प्रगति एवं डस्टबिन, ई-रिक्शा, ठेला रिक्शा, फोगिंग मशीन के क्रय की प्रगति संतोषजनक नहीं पाऐ जाने के कारण उप विकास आयुक्त के द्वारा नाराजगी जाहिर की गई।
उन्होंने पप्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया माह मई के अंत तक सभी 50 ग्राम पंचायतों में कचड़ा प्रसंस्करण केन्द्र के निर्माण कार्य एवं 25 मई तक डस्टबिन, ई-रिक्शा, ठेला रिक्शा, फोगिंग मशीन की खरीद करना सुनिश्चित करेंगें।
13 May 2022
