पहले डीएमसीएच के विद्यार्थियों की पुर्नस्थापना पर अड़े है मेडिकल स्टूडेंट्स
दरभंगा। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम बैच 2021 के 120 स्टूडेंट्स का आंदोलन कल दूसरे दिन भी जारी रहा।आंदोलनकारी विद्यार्थियों का हुजूम प्रशासनिक भवन के आगे से नारेबाजी करता हुआ दिन के साढ़े ग्यारह बजे कॉलेज से बाहर निकला।
जूलूस की शक्ल में ये विद्यार्थी शिशु,मेडिसिन वार्ड होते हुए ओपीडी पहुँचा।जहाँ के मुख्य द्वार को 11:50 में इन्होंने बंद कर दिया।अंदर गए सभी 1000 मरीजों का पर्ची भी 12:19 बजे तक कट गयी।नतीजन यह कॉउंटर बंद हो गया।ओपीडी के सभी विभागों में इलाज बदस्तूर जारी रहा।फिर भी पर्ची कॉउंटर के बंद हो जाने के कारण सैकड़ों मरीजों को वापस लौटना पड़ा। बहुत से मरीज मधेपुर दरभंगा जंक्शन जाते हैं।होटल में रहने के लिए उनके पास पैसे नहीं रहते।बहुतों को रात प्लेटफार्म पर गुजारना पडेगा।ज्ञात हो कि उत्तर बिहार के इस सबसे बड़े अस्पताल में रोजाना लगभग हजारों की संख्या में मरीज आते हैं।