दरभंगा। स्वयंसेवी संस्था डॉ प्रभात दास फाउण्डेशन के ट्रस्टी सह मुजफ्फरपुर के प्रख्यात सर्जन डॉ अनंत मोहन दास के आकस्मिक निधन के पश्चात फाउण्डेशन कर्मियों के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि देने का दौर जारी हैं।

इसी क्रम में कल बुधवार को शहर के वार्ड नंबर 4 स्थित सरस्वती नगर में सिलाई शिविर की महिलाओं ने स्वर्गीय डॉ दास को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।इसके पश्चात फाउण्डेशन कर्मियों और सिलाई शिविर की प्रशिक्षु महिलाओं ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।शोकसभा को संबोधित करते हुए वार्ड पार्षद पंडित वेद व्यास ने कहा कि डॉ अनंत मोहन दास महामानव थे।उन्होंने जिस प्रकार कार्य किया है उसके लिए लोग उन्हें सदैव याद रखेंगे।

इस मौके पर फाउण्डेशन के राजकुमार, अनील सिंह,आशुतोष सरगम,नीरज चौधरी आदि ने डॉ दास को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।संस्था के लहेरियासराय बंगाली टोला स्थित कार्यालय में स्वयंसेवकों ने स्वर्गीय डॉ दास की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त की और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।ज्ञात हो कि फाउण्डेशन के ट्रस्टी स्वर्गीय डॉ दास का 95 वर्ष अवस्था में पिछले दिनों निधन हो गया था। डॉ दास अपने पीछे पत्नी प्रिम्यवदा दास सहित दो पुत्री और एक पुत्र के साथ नाती-पोतों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए।