जल्द ही बकाया भत्ता का होगा भुगतान-सन्जीव कुमार
दिनांक:-19.05.2022 पूर्व एवं वर्तमान जिला पार्षदो का आठ सूत्री मांग वित्तीय वर्ष 16-17 से अबतक पन्चम वित्त आयोग, बी आर जी एफ, पन्द्रहवें वित्त आयोग योजना के बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करने, बकाया भत्ता की राशि का शीघ्र भुगतान करने, मनरेगा योजना के कार्यो को पूर्ण करने एवं बकाया मजदूरी का अविलम्ब भुगतान करने, शौचालय निर्माण की राशि का शीघ्र भुगतान करने सहित सभी मान्गो पर जिला परिषद के कार्यपालक
पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त सन्जय कुमार, जिला अभियंता दीपक कुमार से अनशनकारियो का प्रतिनिधि मण्डल सन्जीव कुमार राय, महावीर पोद्दार, हरेराम सहनी, रणजन पासवान एवं राम प्रीत पासवान शामिल थे।
उप विकास आयुक्त सन्जय कुमार के द्वारा एक महीने के अन्दर सभी मान्गो को पूरा करेंगे और जल्द ही बकाया भत्ता का भुगतान कर दिया जायेगा। इसी के बाद अनशन कारी स्वराज पासवान, मो नुरूद्दीन, गणेश पासवान, राज केश्वर पासवान, बालेश्वर सिंह को बेल का सर्वत पिला कर अनिश्चितकालिन आमरण अनशन समाप्त कराये।
मौके पर जिला पार्षद उर्मिला देवी, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार सहनी, विजय कुमार पासवान, सहित अन्य पार्षदो ने भाग लिया।