दरभंगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा की छात्रा इकाई की बैठक एम आर एम महाविद्यालय दरभंगा में आयोजित हुई जिसमे मुख्य रूप से विगत वर्षो से ग्रीष्मावकास में लगातार आयोजित हो रहे सर्जना निखार शिविर के पुनः इस वर्ष भी सुचारू ढंग से आयोजन की चर्चा की गई।
जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश सह मंत्री पूजा काश्यप के द्वारा सर्जना निखार शिविर के निमित्त कार्यक्रम प्रमुख के रूप में अमृता झा एवं सह प्रमुख के रूप में पूजा गुप्ता का चयन किया गया।
अपने संबोधन में प्रदेश सह मंत्री पूजा काश्यप ने कहा की अभाविप दरभंगा की छात्रा इकाई के द्वारा विगत वर्षो से लगातार छात्राओं में आत्मनिर्भर बन स्वविकास की दृष्टिकोण से यह मुफ्त शिविर वर्ष भर गर्मी की छुट्टी में आयोजित होती आ रही है। पिछले दो वर्ष से कोरोना को ध्यान में रखकर इसे स्थगित किया गया था लेकिन पुनः इस वर्ष नए स्वरूप में इसका आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है।
कार्यक्रम प्रमुख अमृता झा ने कहा की इंटरमीडिएट एवं उससे ऊपर के सभी महाविद्यालयों के छात्राएं इसमें प्रतिभागी हो सकती है। ब्यूटीशियन, योगा, कम्प्यूटर, मेहंदी, पेंटिंग, सिक्की कला, नृत्य सहित कुल डेढ़ दर्जन विषयों की नियमित प्रशिक्षण योग्य शिक्षको के द्वारा दी जाएगी। विभिन्न महाविद्यालयों में इसके लिए प्रतिदिन कैंप लगाकर पंजीयन किया जाएगा तथा एम आर एम महाविद्यालय में आकर प्रतिदिन छात्रा अपना पंजीयन करवा सकती है।
इस अवसर पर छात्रसंघ महासचिव प्रीति कुमारी, हर्षिता श्रीवास्तव, साक्षी कुमारी, शिल्पा कुमारी, पूजा कुमारी, प्रियंका सहित दर्जनों छात्राएं उपस्थित थी।