दरभंगा शहर के चर्चित जीएम रोड तिहरे हत्याकांड सह पेट्रोल कांड के मुख्य साजिशकर्ता कपलेश्वर सिंह की भूमिका की जांच कर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर बिहार प्रदेश जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राम मोहन झा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय लहेरियासराय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया।

धरना स्थल पर एक सभा हुई सभा की अध्यक्षता करते हुए डॉ राम मोहन झा ने कहा कि पेट्रोल छिड़क कर लगाई गई आग में एक परिवार का अन्त हो गया। दस फरवरी को जीएम रोड स्थित राज परिवार के स्व श्रीनाथ झा की गर्भवती पुत्री पिंकी झा, उम्र 32 वर्ष, पुत्र संजय झा, 30 वर्ष, पुत्री निक्की झा, 20 वर्ष, को मारपीट कर आग के हवाले कर दिया गया। जिसमें उनकी गर्भवती पुत्री पिंकी झा, पुत्र संजय झा को अपराधियों ने जलाकर मार दिया। परिवार में बची मां और बहन डर के साए में जी रही हैं। लेकिन इस पूरी घटना के मुख्य साजिशकर्ता कपलेश्वर सिंह पिता स्व शुमेश्वर सिंह, रामबाग सहित अन्य सफेदपोश पर जांच नहीं की जा रही है। इस साज़िश में शामिल आशुतोष दत्ता पिता स्व हीराकांत दत्त सहायक प्रबंधक राज दरभंगा सह सचिव एमकेएस एम हासपीटल दरभंगा की भूमिका की भी जांच की आवश्यकता है ।

डा झा ने कहा कि यदि इस प्रकरण पर बिहार सरकार या दरभंगा जिला प्रशासन संज्ञान नहीं लेती है तो इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग के लिए आन्दोलन चलाया जाएगा। डॉ झा ने कहा कि 05.05.22 को माननीय मुख्यमंत्री जी बिहार सरकार को स्मार पत्र देकर इस पूरे प्रकरण का नए सिरे से जांच कराने का आग्रह हम कर चुके हैं।

डॉ झा ने कहा कि इसी प्रकार की जघन्य घटना लहेरियासराय स्वीट होम के पास हुई थी। जिसमें कबीरपुर निवासी मनोज चौधरी को दिन दहाड़े पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर जला दिया गया था। उस परिवार की आज तक न तो किसी सरकार ने सुध लिया न ही न्याय मिला ।

धरनार्थियों को संबोधित करने वाले प्रमुख लोगों में डॉ कुशेश्वर सहनी, इन्द्र भूषण झा पप्पू, मो वजीउल हक खां, मुन्ना यादव, संतोष सिंह, ज्योति सिंह, संजीव चौधरी, मुखिया, डरहार, कविता कुमारी, उदय शंकर मिश्र, शशि नाथ झा, बब्लू कुमार झा, तिहरे हत्याकांड के स्व श्रीनाथ झा की पत्नी रीता झा, पुत्री निक्की झा, पुजा झा भी धरना में शामिल हुई थी। धन्यवाद ज्ञापन चन्द्र मोहन चौधरी ने किया। धरना समाप्ति के बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन आयुक्त महोदय को सौंपा गया।