दिनांक 20.05.2020 को विश्वविद्यालय हिंदी विभागीय परिषद् की हुई बैठक में लिये गये निर्णयानुसार सन्त कवि कबीरदास तथा जनकवि नागार्जुन की जयंती (14 जून, 2022) के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय हिंदी विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 30/05/2022 को किया जाएगा। निबंध और भाषण का विषय होगा- ‘हमारा समय और कबीर एवं नागार्जुन’। छात्र-छात्राऍं निबंध तथा भाषण के लिए नागार्जुन एवं कबीर में से किन्हीं एक का चयन कर सकते हैं।

निबंध प्रतियोगिता पूर्वाह्ण 11.00 से 12.30 बजे तक तथा भाषण प्रतियोगिता अपराह्ण 01.00 बजे से आयोजित होगी| प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को दिनांक 14.06.2022 को आयोजित होनेवाले कबीर- नागार्जुन जयंती समारोह में प्रमाण-पत्र के साथ पुरस्कृत किया जाएगा।

विभागाध्यक्ष प्रो० राजेंद्र साह ने सभी सम्मानित विभागाध्यक्षों से उपर्युक्त प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता एवं प्रोत्साहन हेतु साग्रह अनुरोध किया है|