दरभंगा जिला के सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन एकमी बाइपास पथ पर कन्टेनर ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई।मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर औराई थाना के पानापुर निवासी देवेन्द्र राय के पुत्र गुड्डू कुमार (27) के रूप में की गई है।
शुक्रवार की सुबह दूर्घटना के बाद बीच सङक पर ट्रक के चक्के में लहुलुहान स्थिति में फंसे युवक के शव को बाहर निकालने में पुलिस को दूसरे गाङी के चालक का सहारा लेकर ट्रक को आगे पीछे करना पङा।घटना के बाद कन्टेनर का चालक व खलासी भागने में सफल रहा।मृतक गुड्डू मुजफ्फरपुर से लहेरिया सराय अपने बाइक से जा रहा था कि शोभन चौक से आगे गाछी के पास विपरित दिशा से आ रही लोड कन्टेनर के चक्के में दब कर मौके पर ही दम तोङ दिया।
जबरदस्त टक्कर के कारण युवक बाइक घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर तक रेलिंग के पास जा गिरा। थानाध्यक्ष शमशाद अहमद खान ने गुड्डू के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।ट्रक व बाइक को जब्त कर आगे की कारवाई शुरू कर दी गई है।मृतक के स्वजन डीएमसीएच पहुंचकर शव की पहचान कर ली है।