वार्ड 36 स्थित इस्माइलगंज के पानी टंकी की जलापूर्ति सेवा बंद होने के विरोध में परिसर में पहुंचकर लोगों ने किया हंगामा
20 दिनों तक जलापूर्ति सेवा बंद होने से लोगों को पानी की हो रही है समस्याओ का हो जल्द निदान
दरभंगा। दरभंगा नगर निगम के वार्ड संख्या 36 के इस्माईलगंज स्थित पानी टंकी की मोटर पिछले 15 से 20 दिनों स्व खराब पड़ी हुई है। जिस बजह से स्थानीय वार्ड सहित तीन अन्य वार्डो के लोगो को पानी नही मिल रही है। सरकार की ओर से चलाए जा रहे व मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत हर घर जल नल योजना की पाइप लाइन से पानी की सप्लाई हो रही लेकिन काफी दिनों से बंद पड़ी हुई हैं। काफी इन्तेजार के बाद लोगो के सब्र का बांध टूट जाता है।
जिसके बादसोमवार को आक्रोशित लोग ने पानी टंकी परिसर पहुंचकर पीएचईडी विभाग के जोड़दार विरोध प्रदर्शन किया। और पीएचडी विभाग के पदाधिकारी,एसडीओ व प्रशासन को बुलाने पर अड़े रहे। लोगो की मांग थी हमे कोई लिखित व ठोस आश्वासन नहीं मिलता हैं हम पानी टंकी परिसर से तब तक नही जाएगे जब तक के मांग पूरी नही हो जाती हैं और अपनी लड़ाई हम जारी रखेंगे। इसकी सूचना मिलने के बाद पहुंचे पीएचईडी के सहायक अभियंता को प्रदर्शन कर रहे लोगो का काफी विरोध झेलना पड़ा।
लोगों ने सहायक अभियंता से शिकायत करते हुए कहा जब कभी भी पानी टंकी का मोटर खराब हो जाता है या जल जाता है तो 15 दिन से ज्यादा दिनों तक पानी की आपूर्ति प्रभावित होती है। जानकारी मिलने के बाद पहुंचे पदाधिकारी के द्वारा जल्द से जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया गया वही लोगों ने मांग की के ऐसी व्यवस्था हो जो एक से दो दिनों में जल की आपूर्ति चालू हो इस तरह की समस्याओ का कोई समुचित निदान किया जाना चाहिए।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए वार्ड नं 36 के ईस्माइलगंज निवासी ने कहा पानी टंकी से निकलने वाले पानी की आपूर्ति वार्ड नं 36 सहित 37, 42 और 43 सभी 4 वार्डो में इस पानी टंकी से ही की जाती है। और फिर सैकड़ों परिवार तक पानी की सप्लाई हो पाती है। लोगों का कहना था बार-बार पानी टंकी का मोटर जले या खराब ना हो इसका जल्द कोई समुचित व्यवस्था किया जाए ताकि पानी की भीषण समस्या दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के रहने वाले लोगों को न झेलना पड़े।
मौके पर वार्ड 36 निवासी जिसमे स्थानीय पूर्व पार्षद, फिरदोस जहां,मो वाहिद,मो मुजाहिद,मो सोनू, मो फिरोज,विनोद कुमार, कन्हैया सिंह,अनिसुर रहमान, मो आजाद,मो रियाज,नासिर खान,मुसर्रत खातून,मो जफर आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।