आज दिनांक 24/05/2022 को लहेरियासराय के बरहेता रोड में मंगलम श्री उत्सव भवन में लियाफ़ी ( लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के मुजफ्फरपुर मंडलीय परिषद के 30वीं कार्यकारिणी की बैठक मंडलीय अध्यक्ष श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता एवम श्री पीo सीo मोहंती महासचिव पूर्व मध्य क्षेत्र पटना के गरिमामयी उपस्थिति में हुई । इस बैठक में भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा बीमाधारक के हित में उठाए गए कई कदम की आलोचना की गई , साथ ही बीमाधारक के सुविधा में बढ़ोतरी एवम बोनस बढ़ोतरी की मांग की गई ।

अभिकर्ता के हित की चर्चा हुई जिसमे दिन रात मेहनत कर अभिकर्ता निगम को शिखर तक पहुंचाई है लेकिन खुद लाभ से वंचित है, उसमे हमारे मंडल के तमाम 14 शाखा के प्रतिनिधि भाग लिए, लहेरियासराय के कार्यकर्ता शाखा अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार झा, शाखा सचिव श्री पशुपति नाथ झा, एवम जुझारू कोषाध्यक्ष अमरनाथ के अलावे सैकड़ो अभिकर्ता दिन रात मेहनत कर कार्यक्रम को सफल किया ।