दरभंगा जिला के वार्ड संख्या 23 बाजितपुर के हरिजन टोला के समीप बागमती नदी किनारे नदी के जिर्णोद्धार कार्यक्रम के तहत नदी किनारे घाट का निर्माण किया जा रहा है। पिछले कई दिनों से हो रहे इस निर्माण कार्य से जनता नाखुश दिखाई दे रही है।
बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि अभी नदी में घाट का निर्माण हो रहा है। यह एक बहुत अच्छी पहल है,लेकिन इस तरह के निर्माण कार्य से यह घाट कब तक टिकेगा यह बहुत बड़ा सवाल है? क्योंकि घाट के निर्माण कार्य में जिन सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है वह सही नहीं है।
जिस बालू का प्रयोग इस कार्य के लिए किया जा रहा है उसमें रेत वाली बालू और थर्ड क्लास ईट का प्रयोग भी शामिल है। जिससे घाट का निर्माण तो हो जाएगा लेकिन कुछ दिन बाद यह घ्वस्त भी हो जाएगा। ग्रामीणों ने आगे यह भी बताया कि ठेकेदार और कुछ पदाधिकारियों की मिलीभगत से ऐसा गलत काम हो रहा है।
मगर इस कार्य को देखने के लिए या निरीक्षण करने के लिये कोई भी पदाधिकारी नहीं आते हैं। जिससे ठेकेदारों का मनोबल भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिससे केवल खानापूर्ति करने के लिए घाट का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्य अधिक टिकाऊ दिखाई दे नहीं रहा।
24 May 2022
