दरभंगा। एक पिता ने अपनी बेटी को फोन पर बॉयफ्रेंड से बात करते सुन कर इतने गुस्से में आ गए की बेटी को तड़पा तड़पा कर हत्या कर दिया और गुनाह छुपाने के लिए बेटी के शव को नदी में फेंक दिया। ये कहानी लग तो फिल्मी रहा है मगर इसका भंडा तब फुट गया जब बेटी के हत्या के समय का ऑडियो हो गया वायरल।
आइये अब समझते हैं कि पूरा मामला क्या है। यह घटना है दरभंगा के मोरो थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव का।जहां पिता उस्मान पर उनके पत्नी,बेटी और साला के द्वारा महिला हेल्पलाइन पहुंच कर पूरे परिवार को जान का खतरा बताया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक अजमनुत निशा ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेने हेतु मोरो थाना को अनुशंसा कर दि।
दरअसल पिता उस्मान के द्वारा अपनी 20 वर्षीय बेटी आफरीन की शादी अधिक उम्र के लड़के से तय कर दिया था।इधर आफरीन का प्रेम प्रसंग दूसरे युवक से चल रहा था ये बात घर में सभी सदस्य को पता थी। पिता के द्वारा प्रेमी युवक से बात करने की मनाही भी थी।फिर भी छुप छुपा कर आफरीन अपने प्रेमी से बात कर लेती थी।
हत्या वाले दिन भी वो अपने प्रेमी के संग मोबाइल पर बात कर ही रही थी की पिता पीछे से आ गए और प्रेमी संग बात करते देख आग बबूला हो गए और गुस्से में मारने लगे। और उसे तब तक मारते पीटते रहे जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। ये पूरा वाकया इस लिए खुल गया क्योंकि उसके प्रेमी के मोबार्लब मे काॅर रिकॉड हो रहा था।जिसके कारण पूरा मामला सामने आ पाया। पकड़े जाने के बाद बेटी अपने पिता से जान बख्श देने की गुहार लगाती रह गई। मगर उसके गिड़गिड़ाने का कोई भी असर उसके पिता उस्सान पर नही हुआ और उसने अपनी सगी बेटी की ही जान ले ली।
बेटी कि हत्या 15 अप्रैल को कर देने के बाद शब को ठिकाने लगाने के लिए पिता ने गांव के बगल के नदी में शव को फेंक दिया। और उसके बाद 16 अप्रैल को गांव में बेटी के लापता होने की बात फैला दी। मगर नदी से शव बरामद होने के बाद पुलिस के द्वारा डीएमसीएच में पोस्टमार्टम करवाया गया था।अब पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की करवाई करेगी।
इधर पूरे मामले पर ऑडियो क्लिप सुनने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एक तरफ पूरे मामले को लेकर मोरो थाना में प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है। तो वहीं दरभंगा के पुलिस पदाधिकारी, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ऑडियो क्लिप के आधार पर करवाई करने की बात कही है।वही ऑडियो क्लिप को सुनने के बाद कहा जा सकता है की मामला ऑनर किलिंग का ही लगता है अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।
दरभंगा के प्रभारी SDPO बिरजू पासवान ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आफरीन की मौत डूबने की वजह से हुई है। हलाकि वह डूबी कैसे यह जांच का विषय है। इसके आलावा उन्होंने बताया की मृतक के पिता के आवेदन पर UD केस दर्ज़ की कई थी। फिलहाल दूसरे परिवार के लोगो के द्वारा आवेदन तत्काल मोरो थाना को नहीं दिया गया था मगर अब जबकि अपने पिता पर ही अपनी की बेटी का इल्ज़ाम लग रहा है तो पुलिस पुरे मामे की जांच हत्या के एंगल से भी करेगी। उन्होंने यह भी पुष्टि की की पीड़ित परिवार के लोग दरभंगा के एसएसपी से पुरे मामे की जांच करने की बात भी कही है | हत्या के समय वाले ऑडियो की भी जांच गहराई से करने की बात कही गयी है|