दरभंगा। आज दरभंगा में कटहल वाड़ी के बढ़ई टोला के पास नाले में एक बूढ़े की लाश मिलने से मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों मे तरह तरह कि चर्चायें भी होने लगीं। बाद में मृतक की पहचान अभय कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई। जिनकी उम्र 61 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। लोगों से बातचीत करने पर पता चला है कि मृतक व्यक्ति सर्वे ऑफिस में मुंशी का काम करते थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात में जब वह कटहल वाड़ी गुमती से लौट रहे थे। उसी समय बढ़ई टोला के पास नाले के पास शौच करने के क्रम में वहां रुके। इसी दौरान दुर्घटना वश नाले में गिरने से उनकी मौत हो गई।जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम ने पहुंच कर छानबीन करने के उपरांत परिजनों को शव सौंप दिया।