दरभंगा। तारडीह के सकतपुर थाना पुलिस ने बिति रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कंटेनर में चाय पत्ती के बीच छुपा कर लाए गए शराब की भारी मात्रा मे जप्त किया। देर रात तक चलने वाले शराब बरामदगी को लेकर छापेमारी चलती रही। इस दौरान सूचना मिलने पर कुर्सोमछैता स्थित हाई स्कूल परिसर में कंटेनर से लाए गए शराब को खपाने की फिराक में शराब कारोबारी लगे हुए थे।इसको लेकर नाकेबंदी की गई पुलिस को देखकर सभी कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

इस दौरान पंजाब नंबर की एक कंटेनर के साथ दिल्ली नंबर की वैगनआर जप्त किया गया। जप्त कंटेनर और वैगनआर में अरुणाचल प्रदेश निर्मित शराब की 750 एमएल 38 कार्टन, 375 एमएल की 104 कार्टन, 180 एमएल की 58 कार्टन में कुल 1815.12 लीटर के साथ 165 बैग चाय पत्ती बरामद की गई। मामले में एक युवक चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

सकतपुर थाना क्षेत्र में वर्ष 2016 के बाद से शराब की यह सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई। थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पकड़ी गई शराब को जप्त कर लिया गया है। मामले में एक व्यक्ति चंदन कुमार की गिरफ्तारी कर पुछताछ की जा रही है।