दरभंगा, 26 मई 2022 :- स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-फेज 2 के अन्तर्गत डी.एम.सी.एच के ऑडिटोरियम में एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजन किया गया।
उक्त प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यशाला का उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया द्वारा शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम सत्र की शूरूआत परिचय और प्रारंभिक औपचारिक्ताओं से किया गया।
यूनिसेफ के राज्य सलाहकार के द्वारा प्रारंभ में स्वच्छ बिहार अभियान की रूप रेखा का वर्णन किया गया ODF से ODF-S एवं ODF Plus के संबंध में प्रतिभागियों को बताया गया एवं इस अभियान के अंतर्गत होने वाले वित्तीय प्रावधानो व फन्ड-फ्लो के संबंध में बताया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की आवश्यकताओं को बताते हुए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में प्रयुक्त होने वाले तकनीकों के विभिन्न आयामों को विस्तार से उनके समक्ष प्रस्तुत किया गया।
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु मानव बल स्वच्छाग्रही जीविका समूह की दीदी, आशा, आँगनवाड़ी के द्वारा बड़े विभिन्न कार्यक्रम के द्वारा ग्रामीणों को ठोस व कचड़ा प्रबंधंन जानकारी देना व उनको जागृति किये जाने पर जोड़ दिया गया साथ ही ग्राम पंचायत एवं वार्ड की भुमिका को स्पष्ट किया गया।
यूनिसेफ के राज्य सलाहकारो द्वारा ODF Plus की घोषणा एवं राजस्व ग्राम पर सत्यापन का प्रोटोकॉल के विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी दी गई।
15 वें वित्त आयोग की राशि के अंतर्गत स्वच्छता पर खर्च होने वाले टाइड फंड से संबंधित जानकारी दी गई साथ ही मनरेगा के अंतर्गत पंचायत स्तर पर किये जाने वाले कार्य जैसे WPU का निर्माण, नाला का निर्माण, कॉम्युनिटी सॉकपीट, जंक्सन चैम्बर, ऑटलेट चैम्बर, इत्यादि का निर्माण के संबंध में तकनीकी व वित्तीय जानकारी उनके समक्ष दी गई।
मनरेगा कार्यपालक अभियंता के द्वारा WPU का निर्माण से संबंधित डीजाइन, उपयुक्त भूमि, भवन का ढ़ाचा एवं वित्तीय जानकारी विस्तार से प्रदान की गई।
उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा कुछ पंचायतों में चल रहे ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रक्रिया की प्रशंसा करते हुए आशा व्यक्त कि गयी की जल्द ही प्रथम चरण अतंर्गत लिए गये सभी ग्राम पंचायतों में यह प्रक्रिया प्रचलन में आ जायेगी।
उन्होने WPU का निर्माण का जिक्र करते हुए बताया की इसके राह में आने वाली बाधाओं को दूर कर सभी ग्राम पंचायत में WPU का निर्माण पूर्ण किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में उपस्थित मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन के तहत चल रहे कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रकार के सवाल किये गये, जिनका उत्तर उप विकास आयुक्त महोदय के द्वारा दिया गया।
साथ ही यह भरोसा दिलाया गया कि हो रहे परेशानियों को जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा।
अंत में उप विकास आयुक्त महोदय के द्वारा सभी उपस्थित मुखिया व पंचायत सचिव, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, पटना से आये यूनिसेफ की टीम एवं जिला समन्वयक व सलाहकार एवं अन्य का हार्दिक अभिनंदन किया गया और सभा का समापन किया गया।
26 May 2022
