डिपार्टमेंट के सैकड़ों छात्र छात्राओं को जोड़ा गया 15 जून को होने वाले एलएनएमयू चलो आंदोलन के लिए।

दरभंगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा 15 जून एलएनएमयू चलो आंदोलन को लेकर लगातार कैंपेन का दौर जारी है। इसके लिए विभिन्न प्रखंडो में छात्रों के साथ बैठक किया जा रहा है।इस बाबत मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने कहा शुक्रवार को 15 जून एलएनएमयू चलो आंदोलन को लेकर पीजी डिपार्टमेंट में कैंपेन चलाया गया।

छात्र नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा क्षेत्र में छात्र आंदोलन की बहुत जरूरी है।विश्वविद्यालय का सत्र अनियमित हो चुका है।3 सालों की डिग्री 5 सालों में मिलने लगी है। पीजी और स्नातक के परीक्षा और रिजल्ट का कोई भी अता पता नहीं है। छात्र परेशान है किसी को नौकरी की जरूरत है तो किसी को आगे की पढ़ाई जारी रखनी है। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा छात्रों का रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है।

पिछले 2 सालों से छात्र संघ का चुनाव बंद पड़ा हुआ है। एकेडमिक कैलेंडर का पालन नहीं किया जाता है। डिस्टेंस और लॉ की पढ़ाई बंद हो चुकी है। इन्हीं मांगों को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन एक बार फिर से 15 जून को विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों के साथ विशाल आंदोलन करने जा रहा है। ताकि एक बार फिर से सत्र नियमित किया जा सके और मिथिला विश्वविद्यालय को बिहार का नंबर वन विश्वविद्यालय बनाया जा सके।

जानकारी के अनुसार 11 सूत्री मांगों को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा 15 जून को विश्वविद्यालय में विशाल आंदोलन होने जा रहा है। उन्होंने छात्रों से कहा छात्रों को अपने अधिकार के लिए आगे आना ही पड़ेगा। नहीं तो ऐसे ही 3 सालो की डिग्री 5 सालों में मिलता रहेगा। अभी हम छात्रों को बता रहे हैं की अगर आप एक दिन विश्वविद्यालय आंदोलन करने के लिए आते हैं तो आपका 6 महीना एक साल बच सकता है।

छात्रों को छात्र आंदोलन में अब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना ही पड़ेगा नहीं तो जैसे लॉ और डिस्टेंस को बंद कर दिया गया वैसे ही स्नातक और पीजी की पढाई भी बंद कर दिया जाएगा। अब भी अगर छात्र नहीं जागे और आंदोलन को अपने जीवन का हिस्सा नहीं बनाएंगे तो आने वाले समय में छात्रों को स्नातक और पीजी करने के लिये भी दिल्ली मुंबई का सहारा लेना पड़ेगा।

एमएसयू के छात्र नेता अनीश चौधरी ने कहा दरभंगा,मधुबनी, बेगूसराय, समस्तीपुर,सहरसा, पूर्णिया के दूर सुदूर गांवों से छात्र इस आंदोलन में शामिल होने आ रहे हैं। हजारों की संख्या में छात्र इस आंदोलन में शामिल होकर समय से परीक्षा, समय से रिजल्ट देने की मांग करेंगे। जिसकी तैयारी में संगठन पुरे जोड़ शोर से लगा हुआ है। रोजाना छात्रों के साथ दर्जनों बैठक किया जा रहा है।

इसके लिए कोचिंग,कॉलेज डिपार्टमेंट में लगातार कैंपेन किया जा रहा है। छात्रों ने भी आह्वान किया है कि 15 जून को हजारों की संख्या में आंदोलन में शामिल होकर तथा मिथिला स्टूडेंट यूनियन के साथ मिलकर मिथिला विश्वविद्यालय को फिर से बदलने का काम करेंगे।

इस कैंपेन में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विवेकानंद कुमार, अभिषेक कुमार झा,उज्जवल मिश्रा, पल्लवी झा आदि शामिल थे शिवानंद पंडित,रागनी कुमारी,आरती कुमारी,पिंकी कुमार मिंटू कुमार,निशु कुमारी,रिंकी कुमारी,सोनी कुमारी, रिकेश कुमार अर्चना, आशीष, संगीता, प्रतिभा कुमारी, प्रीति कुमारी, सीमा कुमारी, सुमईया, यदवेंदू, पूजा कुमारी, भगवान देव, समेत अनेकों छात्रों ने इस आंदोलन में एमएसयू के साथ आने की बात कही है। ताकि छात्र आंदोलन को फिर से जिंदा किया जा सके।