दरभंगा। सीएम कॉलेज दरभंगा की “एनएसएस इकाई – एक एवं दो” के संयुक्त तत्वावधान में “एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान विशेष शिविर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एनएसएस इकाई एवं महाविद्यालय के 19 छात्र-छात्राओं द्वारा 19 यूनिट रक्तदान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य डॉ फूलों पासवान जी ने मुख्य अतिथि डॉक्टर आनंद प्रकाश गुप्ता, समन्वयक NSS कोषांग, विश्वविद्यालय दरभंगा एवं डॉ विनोद कुमार बैठा, समन्वयक, NSS कोषांग, विश्वविद्यालय दरभंगा को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह से सम्मान किया, साथ ही साथ रक्तदान प्रभारी के रूप में डीएमसीएच के रक्तदान केंद्र से आए प्राधिकारी डॉ संजीव का भी स्मृति चिह्न एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।

“रक्तदान महादान जीवनदान” के इस एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम को महाविद्यालय एवं कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश कुमार राठौर के लिए अविस्मरणीय उपलब्धि बताया। रक्तदान करने वाले सभी स्वयंसेवकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें भावी राष्ट्र के निर्माता एवं समाज सेवक निर्भीक साहसी उत्साही नौजवान जवान कहकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश कुमार राठौर के मांग पत्र पर स्वीकृति जताते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि महाविद्यालय के गेट के सामने एनएसएस का बड़ा बोर्ड लगेगा और एनएसएस के स्वयंसेवकों को अन्य राज्य शैक्षणिक भ्रमण के लिए जाने की अनुमति भी प्रदान की जाएगी।

मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर आनंद प्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु महाविद्यालय परिवार एवं एनएसएस इकाई को शुभकामनाएं दीं तथा स्वयंसेवकों के इस महादान को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के सर्वोत्तम त्याग एवं समर्पण की उपाधि से नवाजा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन रेड क्रास और एनएसएस इकाई के द्वारा समय-समय पर होते रहते हैं। यह हमारे महाविद्यालय और कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश कुमार राठौर और उनके स्वयंसेवकों की निरंतरता, गतिशीलता, संवेदनशीलता और अपने कर्म के प्रति कर्मठता को व्यक्त करता है। उन्होंने अंत में हर कमी को पूरा करने हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर प्रयास करने की बात भी कही।

उद्घाटन कर्ता के रूप में docter विनोद बैठा ने कहा यह एक दिवसीय रक्तदान शिविर है जिसमें 19 रक्त दाताओं ने डीएमसीएच के रक्त संचय दल को अपना रक्त संचित करके रखने के लिए दिया है। यह अपने आप में ऐतिहासिक क्षण है।

आगे उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों के लिए निर्धारित गणवेश की व्यवस्था विश्वविद्यालय स्तर पर की जाएगी और कार्यक्रम पदाधिकारियों के लिए ट्रैक सूट की भी व्यवस्था होगी।कार्यक्रम पदाधिकारी के वेतन एवं भत्तों में वृद्धि करते हुए ₹5000 मासिक करने का आश्वासन भी दिया गया… सात दिवसीय विशेष शिविर के लिए निर्धारित राशि को बढ़ाकर 45000 से ज्यादा करने की बात कही।

डॉक्टर संजीव कुमार ने रक्तदान प्रभारी के रूप में रक्त दाताओं के रक्तदान का सदुपयोग एवं भविष्य में रक्तदाताओं की मदद का भी आश्वासन दिया तथा समाज में रक्तदान करने संबंधी भ्रांतियों को दूर करने के लिए अपने व्याख्यान में कहा कि रक्तदान करने से शरीर कमजोर नहीं होती है।बल्कि उसका चक्रण शरीर में ऊर्जा का संचार करता है तथा जितना एम एल ब्लड शरीर से निकलता है 24 से 48 घंटे में पुनः उनकी भरपाई शरीर में पुनः हो जाती है

कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश कुमार राठौर ने संचालन करते हुए शिविर आयोजन के मुख्य उद्देश्य,समस्या एवं समाधान हेतु विश्वविद्यालय महाविद्यालय एवं अस्पताल विभाग से आवश्यक मांग पत्र रखा। जिसका समर्थन मंच पर स्थित सभी अतिथियों ने ध्वनि मत से किया।

सभी उपस्थित 123 छात्र-छात्राओं और स्वयं सेवक-सेविकाओं ने इस आवश्यक कदम की भूरी भूरी प्रशंसा की। उनकी बातों से रक्तदान करने वाले छात्र-छात्राओं में रक्तदान के प्रति उत्साह एवं त्याग की भावना जागृत हो गई। रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान के लिए नामांकन करवाया तथा रक्तदान करने के उपरांत उन्हें रक्तदाता होने का प्रमाण पत्र भी दिया गया। साथ ही साथ रक्तदाता सम्मान मेडल से उन्हें सम्मानित भी किया गया। साथ ही अस्पताल विभाग से उन्हें डोनर कार्ड भी प्रदान किया गया

वहां उपस्थित अतिथियों सहित डॉक्टर प्रेम कुमारी सत्यम दल नायक सत्यम कुमार, जियो टैग फोटोग्राफर के रूप में प्रभात कुमार, मंच व्यवस्थापक के रूप में नीली जय श्री, सफीना महफूज, पूनम कुमारी, शहीद सौरभ कुमार, अभय कुमार इत्यादि कार्यक्रम में शामिल हुए।

जबकि रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं में अफजाल b.a. प्रथम वर्ष, पूनम कुमारी m.a. थर्ड सेमेस्टर, सूरज कुमार b.a. फाइनल वर्ष, सत्यम कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार , कौशिक आनंद, कुमार सौरभ, ईश्वर नारायण, सूरज कुमार ठाकुर, वैष्णवी कुमारी, सुनील कुमार यादव ,अवनीश कुमार सिंह, राहुल कुमार पिता रामवृक्ष (राहुल नाम के दो लड़कों ने रक्तदान किया है) जयशंकर झा ,अतुल कुमार झा , उत्कर्ष भारती उज्जवल कुमार आदि ने रक्तदान किया।

मानवता हित में रक्तदान को सबसे बड़ा कदम बताते हुए अंत में स्वयंसेवक जय प्रकाश कुमार साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख श्री नाथ झा एवं पंजाब नेशनल बैंक दरभंगा सीएम कॉलेज शाखा के प्रबंधक रविंद्र मिश्रा का सहयोग भी अंत तक बना रहा। साथ ही साथ प्रधानाचार्य ने उन दोनों का स्वागत और सम्मान भी किया।