प्रदर्शन को लें गांव-गांव में सघन बैठक।

मनरेगा में 600 मजदूरी और 300 दिन काम के लिए होगा- आर-पार की लड़ाई- विनोद सिंह।

वंचित लोगों को राशनकार्ड देने के बदले राशनकार्ड रदद् करने का फरमान वापस लें सरकार- अभिषेक कुमार।


पिरडी(बहादुरपुर) 28 मई 2022।वामदलों के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहतमंहगाई,बेरोजगारी व को राशनकार्ड में हो रहे कटौती के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पिरडी नवटोलिया में सुमन साह व मठ छपरार में मलेटर सहनी की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि दिल्ली-पटना की सरकार जनता के खिलाफ लगता हैं युद्ध छेड़ दी हैं। आज जनता के अधिकारों पर सरकार-प्रशासन बुल्डोजर चला रही हैं। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी का दंश झेल रहें गरीबों को अब राशनकार्ड के छंटनी के नाम पर तंग-तबाह कर रही हैं। सरकार को राशनकार्ड से वंचित लोगों को राशनकार्ड रदद् करने का फरमान वापस लेने के आंदोलन तेज करना होगा और 30 मई को समाहरणालय पर विशाल प्रदर्शन के माध्यम से आवाज बुलंद किया जायेगा।

मनरेगा मजदूर सभा के प्रखण्ड सचिव विनोद सिंह ने कहा कि मनरेगा में मजदूरी 600 रुपये व 300 दिन के काम के सवाल पर अब आर-पार लड़ाई लड़ना होगा। मजदूरों का शोषण अब नहीं चलेगा।

बैठक को लोकल सचिव रामाशंकर सहनी, नागेंद्र यादव, शत्रुध्न पासवान, अरुण सहनी, अमल सहनी, प्रभु दास आदि ने संबोधित किया। बैठक में बड़ी संख्या में खेग्रामस का सदस्य बनने व 30 मई को समाहरणालय पर वामदलों के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल होने का संकल्प लिया गया।