दरभंगा शहर के वार्ड नंबर 22 के जीतू गाछी से आज एक बहुत ही दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के निवासी मिथिलेश चौधरी जो कि सऊदी अरब में रहते हैं उन्हीं की बेटी खुशबु कुमारी की आज नदी में डूब जाने के कारण दर्दनाक मौत हो गई है। ये खबर पहुंचते ही परिजनों के बीच हाहाकार मच गया है।

इधर पूछताछ करने पर इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि खुशबू कुमारी आज सुबह 4:00 बजे शौच के लिए नदी के किनारे गई थी। तभी पैर फिसलने के कारण खुशबू कुमारी वहीं नदी गिर गयी। इस घटना के बात स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने नदी में लड़की को तलाशने का बहुत प्रयास किया मगर असफल रहे। कुछ घंटों के बाद एनडीआरएफ की टीम भी आई और पूरी नदी में खुशबू के शव की खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन 8 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक खुशबू का शव नहीं मिल पाया है।