दरभंगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई के द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में आयोजित हो रहे निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु सर्जना निखार शिविर को लेकर छात्रा इकाई के द्वारा एम आर एम कॉलेज में प्रतिदिन सैकड़ों छात्राओं का पंजीयन किया जा रहा है।
प्रदेश सह मंत्री पूजा काश्यप ने बताया कि अभी तक कुल 235 से ऊपर छात्राओं का पंजीयन किया जा चुका है। यहां प्रतिदिन विभिन्न महाविद्यालयों की सैकड़ों छात्राएं आकर इस शिविर में जानकारी लेने के उपरांत अपना स्थान सुनिश्चित करवा रही हैं। ये छात्राएं इस शिविर में आयोजित विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं एवं समाज को निखारने का काम करेगी।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीति कुमारी ने बताया कि अभाविप कॉलेज कैंपस में छात्रहित में संघर्षरत रहती है लेकिन इसके अलावा गर्मि की छुट्टियों में रचनात्मक कार्य की दिशा में आयोजित हो रहे, सर्जना निखार शिविर की चर्चा पूरे बिहार प्रदेश भर में होती है।
प्रतिभागी छात्रा काजल कुमारी ने कहा की इस उम्र में हम सभी के अंदर कुछ नए सीखने की प्रवृति जोड़ो पर होती है ऐसे में इस शिविर के माध्यम से हम सभी छात्राओं का कौशल विकास होगा। गर्मियों की छुट्टियों का इससे बेहतर सदुपयोग कुछ हो ही नही सकता।
इस अवसर पर प्रीति कुमारी, सिमरन, चित्रा कुमारी, सुष्मिता नंदनी, काजल पासवान, अनिका झा, पूजा मिश्रा, पुष्पा कुमारी, शशि कुमारी सहित सैकड़ों छात्राओं ने पंजीयन शिविर में भाग लिया।