दरभंगा। आज दरभंगा शहर के नाका नंबर 5 के समीप स्थित बिजली कार्यालय में विद्युत कार्यपालक अभियंता, एम0 आर0 टी0 प्रमंडल दरभंगा, श्री आलोक अमृतांशु का विदाई समारोह आयोजित किया गया। वे विद्युत कार्यपालक अभियंता टी0 आर0 डब्ल्यू0, दरभंगा के भी अतिरिक्त प्रभार में थे। इनका स्थानांतरण अब विद्युत कार्यपालक अभियंता बगहा हो गया है।
समारोह में विद्युत अधीक्षण अभियंता श्री सीताराम पासवान ने श्री अमृतांशु के विभागीय कार्य शैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके द्वारा दोनों कार्यालय का संचालन बेहतरीन ढंग से किया गया। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि इनके कार्यकाल में विभागीय अभियंताओं को मीटर और ट्राॅसफॉर्मर मिलने में कभी भी कोई कठिनाई नहीं हुई तथा इनके द्वारा मार्च में राजस्व वसूली में भी सहयोग किया गया।
समारोह में विद्युत कार्यपालक अभियंता दरभंगा (शहरी), विकास कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता, दरभंगा (ग्रामीण) मनीष शाक्य, विद्युत कार्यपालक अभियंता, बेनीपूर सूरज कुमार वर्मा, सहायक विद्युत अभियंता गौरव कुमार, कुमार बालेन्दु, दीपक दास सहित अन्य पदाधिकारी तथा कर्मचारी भी मौजूद थे।
28 May 2022