मधेपुरा जिला अंतर्गत गम्हरिया थाना क्षेत्र में कुलयुगी दादा ने अपने रिश्ते को ही कर किया तार-तार। बताते चलें कि बीते दिन अपराह्न में पुलिस को सूचना मिली कि एक बच्ची जो मात्र तीन वर्ष की है, उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल, मधेपुरा लाया गया है।

उक्त बच्ची घायल अवस्था में था तथा उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। इस संदर्भ में अविलंब पीड़ित बच्ची के पिता के बयान पर महिला थाना में पास्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अज्ञात के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। बता दें कि यह घटना गम्हरिया थाना क्षेत्र से संबंधित है।

अधोहस्ताक्षरी के द्वारा इस कांड के त्वरित उद्भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधेपुरा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। जिसमें थानाध्यक्ष गम्हरिया, महिला थाना अध्यक्ष एवं अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया। अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि पीड़ित बच्ची अपने दादा एवं फुआ के साथ सोयी हुई थी, जिसे दिनांक 25/26 मई 2022 के रात्री में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बच्ची को घर के पीछे बॉसबिट्टी में ले जाकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अविलंब इस कांड का अनुसंधान घटनास्थल पर जाकर किया गया तो पीड़िता के दादा की गतिविधि संदिग्ध पायी गयी। पीड़िता के दादा एवं पीड़िता की माँ के भी बयान में काफी बिरोधाभाष पाया गया। अग्रतर अनुसंधान करने पर पाया गया कि पीड़िता के दादा हीं घटना के रात्री करीब 1:00 बजे अपने पोती (पीड़िता) को गोदी में उठाकर घर के पीछे बॉसबिट्टी में ले गये थे तथा उसके साथ इस घटना को अंजाम दिये हैं। इस बात की पुष्टि पीड़िता के द्वारा भी की गयी है। पीड़िता के दादा के द्वारा भी पुलिस के समक्ष पूछताछ के दौरान इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है।

इस प्रकार घटना की सूचना मिलने के मात्र चार घंटे के अंदर इस कांड को उद्भेदित करने में सफलता मिली है तथा अपराधी पीड़िता के दादा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। कांड का अनुसंधान जारी है तथा भौतिक साक्ष्यों के एकत्रिकरण के लिए फौरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।