विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में दिवंगत साहित्यकार की सपत्नी प्रतिमा का अनावरण सात जून को होगा।
——–
मैथिलीपुत्र प्रदीप की दूसरी पुण्य तिथि पर विद्यापति सेवा संस्थान ने सोमवार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संदेश में संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि मैथिली की लोकप्रिय भगवती वंदना ‘जगदंब अहीं अवलंब हमर, हे माई अहां बिनु आस ककर…’ के रचयिता मैथिलीपुत्र प्रदीप मिथिला के लोगों के हृदय में ही नहीं, जुबान में आज भी बसते हैं। उनकी मैथिली रचनाओं को लोग आज भी सुनकर भाव-विभोर हो उठते हैं।
उन्होंने बताया कि विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में एमएमटीएम कालेज के शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं दवा कारोबारी विष्णुदेव ठाकुर के सौजन्य से निर्मित दिवंगत साहित्यकार मैथिलीपुत्र प्रदीप की सपत्नी प्रतिमा का अनावरण आगामी सात जून को उनके पैतृक गांव तारडीह प्रखंड के कैथवार गांव में उनके समाधि स्थल पर किया जाएगा। इस अवसर पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशिनाथ झा एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेन्द्र प्रताप सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रहेगी।
मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं. कमलाकांत झा ने कहा कि वे आधुनिक मैथिली भाषा-साहित्य के संस्थापकों में से एक थे। डॉ. बुचरू पासवान ने कहा कि मैथिलीपुत्र प्रदीप के रूप में अपनी लेखनी से साहित्यिक एवं सांस्कृतिक क्रांति का बिगुल फूंकने वाले रचनाकार के रूप में वे सदा अमर रहेंगे।
प्रो जीवकांत मिश्र ने कहा कि ऋषि परंपरा के वे एक ऐसे कवि थे, जिन्होंने मैथिली साहित्य को गौरवशाली ऊंचाई प्रदान की।वरिष्ठ कवि मणिकांत झा ने कहा कि वे एक ऐसे रस-सिद्ध कवि थे, जिन्होंने ”सादा जीवन-उच्च विचार” की जीवन पद्धति का अनुपालन करते हुए पत्रकारिता, साहित्य एवं समाज सेवा की छांव तले जीवन पर्यंत मैथिली साहित्य का भंडार भरते रहे।
मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा ने कहा कि अपनी रचनाओं के बलबूते मिथिला के जन-जन के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले रचनाकार के रूप में वे हमेशा जीवंत बने रहेंगे। मैथिलीपुत्र प्रदीप की पुण्यतिथि पर उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने वाले अन्य लोगों में महात्मा गांधी शिक्षक संस्थान के चेयरमैन हीरा कुमार झा, हरिश्चंद्र हरित, डॉ. महेंद्र नारायण राम, डॉ. गणेश कांत झा, डॉ. उदय कांत मिश्र, विनोद कुमार झा, प्रो विजयकांत झा, प्रो चंद्रशेखर झा बूढा भाई, आशीष चौधरी, डाॅ सुषमा झा, नवल किशोर झा, डॉ ममता ठाकुर, दुर्गानंद झा, पुरूषोत्तम वत्स आदि शामिल थे।