जाले। इन दिनों पूरे जिले में अपराधियों और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का मनोबल दिनानुदिन बढता ही जा रहा है। कांड करने के बाद भी लगता नहीं है कि उन्हें पछतावा या भय हुआ हो।हाथ में हथियार लहराना यानी उन्हें किसी का भय नहीं है प्रशासन का भी नहीं।
जैसे ही शनिवार के शाम चार बजे, बारह वर्षीय बालक का शव,घर पहुचते ही जोगियारा गांव में कोहराम सा मच गया। उधर परिजनों का भी रोरोकर बुरा हाल हो गया।सबसे ज्यादा बुरा हाल मृतक की मां पिंकी देवी का था उनके चीत्कार’ की आवाज सुनकर आसपास के लोगो का कलेजा फटा सा जा रहा था।उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गया।वहीं मृतक का बड़ा भाई सत्यम कुमार, शिवम कुमार, पिता राम कृष्ण सिंह व चाचा सुधीर सिंह, कृष्णनंदन सिंह उर्फ मोगल सिंह के फफक फफक कर रोने की आवाज से पूरा का पूरा माहौल गमगीन हो गया।
हिम्मत करके परिजनों ने स्थानीय लोगो के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार गांव के पैतृक स्मशान में,करने ले गए। इधर पुलिस ने छापेमारी कर, हत्यारे के पिता जितेंद्र प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है ।
वहीं हत्यारा 22 वर्षीय सोनू कुमार की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मालूम हो कि जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा पंचायत स्थित वार्ड तीन मधवाघरारी निवासी रामकृष्ण सिंह के 12 वर्षीय पुत्र सुंदरम कुमार की मौत बीते शुक्रवार की देर शाम गोली लगने से हो गई। परिजनों ने जख्मी बालक को अस्पताल पहुचाया, लेकिन चिकित्सक ने देर शाम आठ बजे के करीब उसे मृत घोषित कर दिया।
इस संदर्भ में मृतक के पिता राम कृष्ण सिंह ने जाले थाना को दिए आवेदन में बताया कि बीते शाम 6.30 बजे के करीब स्थानीय जितेंद्र सिंह का पुत्र सोनू कुमार ने बच्चो के खेलने के क्रम में इनके पुत्र के गर्दन में गोली मार दिया, जो गोली पीठ के रास्ते बाहर निकल गया। मृतक के चचेरे भाई दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पड़ोसी जितेंद्र सिंह का पुत्र सोनू सिंह पिस्टल लहराते हुए सड़क पर आया एवं दबंगई करते हुए सुंदरम को गोली मार दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग व परिजनों ने बच्चे को आनन-फानन में जाले रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के गर्दन पर गोली लगने के निशान है। वही उसके पीठ पर भी एक छिद्र का निशान पाया गया है।