श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मुजफ्फरपुर में कर्नल अजय सिंह, कमान अधिकारी 2 बिहार मेडिकल एनसीसी यूनिट,दरभंगा के द्वाराअंतिम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं को सेना में आने के लिए प्रेरित किया।

लगभग सौ की संख्या में उपस्थित छात्र एवं छात्राएँ जिनमें कुछ एम बी बी एस एनसीसी कैडेट भी शामिल थे ने सेना के तीनों अंगों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। अपने वक्तव्य में कर्नल अजय सिंह ने कहा कि चिकित्सक के रुप में सेना में योगदान युवा वर्ग के लिए एक ऐसा अवसर है जिसे पाकर एम बी बी एस छात्र देश की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में तथा आतंकवाद ग्रसित इलाकों में तो उनकी भूमिका अहम हो ही जाती है साथ ही शांति काल में भी देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात सैनिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों की देखभाल कर ये चिकित्सक सराहनीय योगदान करते हैं। ज्यादातर युवा वर्ग में सेना के बारे में जानकारी नहीं होती है जिसकी वजह से वे आवेदन नहीं कर पाते हैं। जिन्हे सेना के बारे में अधुरी जानकारी होती है जिसके कारण वे सेना में आवेदन नहीं कर पाते हैं। ऐसे में इनका यह दौरा इन भावी उम्मीदवारों में नई उर्जा भरने का काम करेगी और इसका दूरगामी परिणाम निश्चित है।

उन्होंने चिकित्सक अधिकारी को मिलने वाली वेतन, रैंक और सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। डाॅ विकास कुमार, प्राचार्य के पहल पर आज का कार्यक्रम आयोजित किया गया । डाॅ विकास कुमार स्वयं एन सी सी के अपने अनुभव साझा किए। छात्र एवं छात्राओं में बहुत उत्साह देखने को मिला। सेना में सेवा युवा वर्ग के लिए एक गौरव की बात है। चिकित्सा के अलावा अपनी रुचि के अनुसार खेल कूद, लेखन, घुड़सवारी, निशानेबाजी, ट्रेकिंग, पर्वतारोहण आदि जैसे क्रियाकलापों में भी बढ चढ कर भाग ले सकते हैं।
मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप के अंतर्गत 2 बिहार मेडिकल एनसीसी यूनिट दरभ॔गा की 2/2 कंपनी श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मुजफ्फरपुर में मौजूद है जो 1974 से अपनी सेवा दे रहा है । कमान अधिकारी कर्नल अजय सिंह के वक्तव्य से बहुत सारे छात्र एवं छात्राएँ प्रभावित दिखे।

डाॅ विनोद कुमार, डाॅ कमलकांत मिश्र,एनसीसी अधिकारी ने भी छात्रों को संबोधित किया और सेना में भर्ती के लिए प्रेरित किया। समय समय पर सेना अधिकारियों का छात्र एवं छात्राओं से मुखातिब होना उनके लिए प्रेरणादायक साबित होगा और बिहार में एनसीसी को एक नई दिशा प्रदान करेगा।

मेजर जेनरल एम इन्द्रबालन, अपर महानिदेशक एन सी सी बिहार-झारखंड के अथक प्रयास से बिहार एवं झारखंड में एनसीसी ने एक नई ऊंचाई हासिल की है और आवश्यकता इस बात की है कि समाज के हर वर्ग में एनसीसी के प्रति जागरुकता फैले इसके लिए सभी एनसीसी बटालियन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सेना अधिकारियों का विद्यालय एवं महाविद्यालयों में जाकर छात्रों एवं शिक्षकों से सीधा संवाद मील का पत्थर साबित होगा।