दरभंगा। पिछले कई दिनों से कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कर्मियों द्वारा कुलसचिव से हुए विवाद को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को एक बार फिर कुलपति से हुई लंबी वार्ता के बाद भी कोई समुचित हल नही निकला और कुलपति द्वारा एक जांच कमिटी बनाकर जांच करने का आदेश दिया गया।

इधर कर्मियों द्वारा धरना प्रदर्शन को जारी रखते हुए बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है कर्मियों द्वारा जानकारी देते हुए डॉ रविंद्र कुमार प्रवक्ता कर्मचारी संघ बता रहे थे। उन्होंने कहा कुलपति के साथ हम लोगों की लंबी बातचीत हुई लेकिन कोई ठोस निर्णय अभी नहीं हो पाया है।

लेकिन कुलपति के द्वारा एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है जो सात दिनों में अपनी रिपोर्ट कुलपति को सैपेगा। पति के साथ कर्मचारियों की हुई बैठक में दूसरे पक्ष से कुलसचिव वार्ता में उपस्थित नहीं थे जिसके बाद संघ के द्वारा निर्णय लिया गया बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

धरना प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से भी समर्थन मिला है जिसमें लिखित रूप से कर्मचारियों के धरना को समर्थन दिया है जिसमें विश्वविद्यालय कर्मचारी के द्वारा कलम बंद हड़ताल के क्रम में अगर उनकी मांगों की पूर्ति की दिशा में 1 सप्ताह में समुचित कार्रवाई नहीं होती है तो विश्वविद्यालय में चल रहे गतिरोध को देखते हुए अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा भी त्वरित मांग के निष्पादन और विश्वविद्यालय एवं छात्र हित को ध्यान में रखते हुए संघ का समर्थन के साथ-साथ हड़ताल में भाग ले सकेंगे। उसके बाद इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।