पीड़िता को मिले इंसाफ, सभी अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी- नेयाज अहमद

कठघरे में एपीएम थानाध्यक्ष : गैंगरेप पीड़िता व अभियुक्त के बरामदगी के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार न करना, पीड़िता का मेडिकल न कराना गम्भीर मामला- अकबर रजा

गैंगरैप के मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुआ तो होगा आंदोलन- जंगी यादव

दरभंगा, 31 मई 2022, हायाघाट के अकराहा गांव में विगत 13 मई के ही रात को नाबालिग लड़की को गांव के ही कुछ लड़कों के जरिये अगवा करके गैगरेप किया गया। अगवा करने की सूचना तत्काल थाना को पीड़ित परिवार ने दिया। दूसरे दिन लड़का व नाबालिग लड़की एपीएम थाना को बरामद होती हैं।

लेकिन एपीएम थाना बिना मुकदमा किये और बिना अभियुक्त को गिरफ्तार किए, पीड़िता का मेडिकल जांच व 64 का बयान कराये बगैर ही छोड़ दिया गया। और पीड़ित परिवार लगातार एपीएम थाना के चक्कर लगाती रहीं लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। 12 दिन बाद थक-हारकर एसपी से मिलने के बाद महिला थाना में 25 मई को मुकदमा दर्ज किया गया। उपरोक्त जानकारी पीड़िता व उसके परिजनों से मिलने गई इंसाफ मंच-भाकपा(माले) की टीम के समक्ष रखा गया।

इंसाफ मंच- भाकपा(माले) की टीम में भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य सह इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, खेग्रामस जिलाध्यक्ष व हायाघाट के प्रभारी जंगी यादव, इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष अकबर रजा, हजारी सहनी, संतोष यादव, मंजू देवी, फूलो देवी आदि शामिल थे।

इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि नाबलिग लड़की के साथ हुये गैंगरेप जैसे गम्भीर मामले में एपीएम थाना ने आपराधिक लापरवाही का प्रदर्शन किया हैं। और कहीं न कहीं अभियुक्त के पिता के पुलिस महकमा में होने के दवाब में पुलिस मामले को दबाने में लगी रही।

इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष अकबर रजा ने कहा कि पीड़िता को जल्द से जल्द इंसाफ दिलाते हुए तमाम अभियुक्तों को प्रशासन गिरफ्तार करें। खेग्रामस के जिलाध्यक्ष जंगी यादव ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई नहीं करेंगी तो पीड़ित परिवार के साथ मिलकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।