दरभंगा। मौके पर प्रोपराइटर ममता किरण ने बताया कि दरभंगा में ब्रांडेड सैलून की लगातार डिमांड बढ़ती जा रही है और जावेद हबीब पर लोगों का संपूर्ण विश्वास है। जावेद हबीब के कामों से लोगों ने संतुष्टि पाई है इसी को देखते हुए कुणाल स्थित फर्नीचर प्लानेट के सामने इसका विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया है। इस सैलून में महिलाओं और पुरुषों दोनों को सैलून का लाभ मिलेगा। मेकअप ब्राइडल मेकअप कटिंग बच्चों की बाल कटिंग जेंट्स के लिए दादी बनाना कलर करवाना शहीद सलून से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाए दी जाएगी।
जावेद हबीब सैलून की मैनेजर मुस्कान सिंह ने बताया की ब्राइडल मेकअप , वैक्सीन सहित सैलून की सभी सुविधाएं मेल और फीमेल को प्रदान की जाएगी। मौके पर भैरव कुमार श्रवण कुमार, मुकेश कुमार,शवाना खान, ईशा कुमारी, अंशु कुमारी, गीता सिंह, अरुनी सिंह, दर्जनों लोग मौजूद हैं।
01 Jun 2022