दरभंगा। पुअर होम हुंडई एजेंसी के पास अवस्थित मोहर की दुकान श्री गणेश कम्प्यूटर मोहर की दुकान में अहले सुबह हुई चोरी की घटना।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह के समय फूल तोड़ने जा रही एक महिला के द्वारा दुकान के मालिक सुरेश पोद्दार को यह सूचना दी गई की, उनके दुकान से एक अज्ञात व्यक्ति सामान निकाल रहा है।
सूचना मिलने के उपरांत जब तक दुकान के मालिक वहां पहुंचे तब तक चोर कम्प्यूटर, डिजिटल मशीन, बैट्री, गल्ले से नकद समेत कई अन्य सामान लेकर रफूचक्कर हो चुका था।
काफी खोजबीन के बाद भी जब चोर पकड़ में नहीं आया। तब दुकान के मालिक थक कर दुकान पर ही सर पकड़ कर बैठ गये।बात करने पर उन्होंने बताया कि ये दुकान यहां लगभग 10 वर्षों से है मगर आज तक ऐसी कोई भी घटना दुकान में नहीं घटी थी।
उन्होंने इस घटना के संबंध में बात करते हुए प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द चोर पकड़ा जाय तथा उनके पास से चोरी की समान भी बरामद की जाय। जिससे की एक गरीब परिवार की रोजी रोटी बरकरार रह पाये। इसी दुकान की आमदनी से घर का खर्च और बच्चों की परवरिश भी होती है। ये दुकान ही हमारा हाथ पांव है। अतः जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करके चोर को पकड़ा जाय।