दरभंगा, 03 जून 2022 :- अनुमण्डल पदाधिकारी सदर के कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमण्डल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता द्वारा आम जनता से साक्षात्कार के क्रम में सदर प्रखण्ड के मुरिया पंचायत निवासी श्रीमती लीला देवी, पति-सत्य नारायण चौधरी, जो दृष्टिबाधित एवं असहाय है, को उन्हें राशन कार्ड पर खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं हो रही है।
अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा तत्क्षण इनके समस्या का समाधान राज कुमार दास, कार्यपालक सहायक द्वारा कराकर नया राशन कार्ड निर्गत कर हस्तगत कराया गया।
03 Jun 2022
