दरभंगा। राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान ,मोहनपुर दरभंगा के प्राचार्य प्रो. दिनेश्वर प्रसाद ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय मुख्य परिसर मोहनपुर एवं कामेश्वर नगर आयुर्वेदिक अस्पताल में 4 जून को बच्चों को स्वर्ण प्राशन की खुराक पिलाने के साथ-साथ औषधीय एवं फलदार वृक्षों का वितरण किया जाएगा।
इस कार्यक्रम से प्राप्त पौधों का पौधारोपण विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के दिन लोग कर सकेंगे इसमें मुख्य रूप से बच्चों के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाली औषधियों का वितरण किया जाएगा। अश्वगंधा, गिलोय, शतावरी, पिपली,तेज पत्र एवं तुलसी आदि औषधियों का वितरण बच्चों के बीच में किया जाएगा। जिसको लोग अपने घर- आंगन एम गमलों में लगा सकेंगे। ज्ञातव्य है कि प्रतिमाह पुष्य नक्षत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। 4 जून को स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम किया जाएगा। स्वर्ण प्राशन हेतु सभी बच्चों का निबंधन 3 जून तक करा लेना होगा। पुराने एवं नए बच्चों का निबंधन कराना आवश्यक है। स्वर्ण प्राशन एवं वृक्ष वितरण उन्ही को किया जाएगा जिनका निबंधन 3 जून तक कराया जा चुका है। नियमित रूप से स्वर्ण प्राशन करा रहे हैं उन सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को एक औषधीय पौधा उपहार स्वरूप दिया जाएगा। पौधों को केवल वितरण ही नहीं किया जाएगा बल्कि उसके रोपण एवं नियमित देखभाल के बारे में जागरूकता पैदा की जाएगी। जो अभिभावक इस कार्यक्रम से प्राप्त औषधीय पौधों का व्यवस्थित ढंग से रोपण एवं संरक्षण करेंगे उन्हें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सम्मानित किया जाएगा ।
4 जून को प्रभात फेरी पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतु निकाला जाएगा। प्रतिवर्ष 5 जून को पर्यावरण से जुड़ी हर विषयों पर जागरूकता पैदा करने हेतु विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। पर्यावरण का प्रत्यक्ष प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है। पर्यावरण जितना स्वस्थ एवं संतुलित होता है, हमारा जीवन उतना सर्वांगीण रूप से संतुलित होता है।
बढ़ती हुई मानव जनसंख्या एवं विकास के नाम पर अंधाधुंध रूप से हो रही वृक्षों की कटाई से हमारा पर्यावरण बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। परिणाम स्वरूप हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं स्वास्थ्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। वर्तमान समय में वायु प्रदूषण से श्वास संबंधी रोगों में उत्तरोत्तर बढ़ोतरी हुई है। वृक्षों का रोपण एवं उसका संरक्षण की नितांत आवश्यकता है। ग्रामीण जनों के बीच औषधीय एवं फलदार वृक्षों के वितरण से पर्यावरण के प्रति लोगों की जागरूकता एवं श्रद्धा बढ़ेगी। इस कार्यक्रम को लेकर मोहनपुर ग्राम के प्रधान श्री राजकुमार दास एवं उप प्रधान श्री रंजीत यादव ने खुशी जाहिर की है।