दरभंगा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एमआरएम कॉलेज रोड के पास कुछ विद्यार्थी श्यामा मंदिर से दर्शन कर अपने रूम पर जा रहे थे। साथ ही फोन से बात भी कर रहे थे।उसी दरमियान दो अज्ञात अपराधी हीरो होंडा ग्लैमर मोटरसाइकिल पर सवार आये और तभी उनमें से एक व्यक्ति ने बात करते व्यक्ति को धक्का मार कर उससे मोबाइल फोन छीन लिया।

मगर धक्का मुक्की मे धरा गया।काफी विरोध होने पर स्थानीय लोगों के द्वारा थाना को सूचना दी गई। मौके पर स्थानीय थाना ने पहुंचकर, मोटरसाइकिल के साथ दोनों अपराधीयों को पूछताछ हेतु थाना ले आई।