फेन्सटा के शोरूम के खुलने से स्थानीय शहर के लोगों को होगा फायदा अब दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं होगी : मदन सहनी
दरभंगा। दोनार चौक स्थित जया कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को जया विंडो शॉप का फिता काटकर बिहार सरकार के मंत्री, मदन सहनी, नगर विधायक ,संजय सरावगी, हायाघाट विधायक ,डॉ रामचंद्र प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया।ज्ञात हो कि फेन्सटा के द्वारा अब तक बिहार के कई जिलों में जिसमें पटना मुजफ्फरपुर पूर्णिया बेगूसराय के बाद दरभंगा में इस तरह के प्रोडक्ट के साथ बाजार में गुणवत्ता के साथ बेहतर रेंजो में उपलब्ध है। कंपनी वर्ष 2001 से पीवीसी विंडो एवं दूर को लेकर अपनी सेवाएं दे रहा है।
विशेष जानकारी देते हुए कंपनी के जोनल हेड सुब्रत सामंत ने
बताया कि आने वाले दिनों में दरभंगा के बाद भागलपुर गया जैसे जिलों में भी फेन्सटा के द्वारा शोरूम खोले जाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि फेन्सटा डीसीएम श्रीराम कम्पनी हैं।जो बेहतरीन क्वालिटी रंगो डिजाइनों और क्वालिटी रंगो में उपलब्ध है। अब पटना के बाद दरभंगा विकास की रफ्तार पर दौड़ रहा है कई तरह के शोरूम के खुलने से यहां के लोगों को सुविधाएं मिल रही है।
बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने कहा चार में एक अच्छा ब्रांच सी कंपनी आई है जो लोग नया मकान बनाना चाहते हैं या पुराने को नए रूप देना चाहते हैं उनके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प संस्था के डोर एवं विंडो रहेंगे अच्छे ब्रांड है जिससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगा मार्केट से बेहतरीन दामों पर मिलेगा अब बाहर से लाने की जरूरत नहीं होगी तब कुछ दरभंगा अपने शहर में लोगों को मिलेगा।
नगर विधायक ,संजय सरावगी ने कहा फेनेस्टा जैसी कंपनी के आने से दरभंगा के लोगों के लिए क्वालिटी के साथ बेहतरीन डिजाइनो में डोर एवं विंडो मिलेगी। बिहार के पटना के बाद दरभंगा में आने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा। बिहार में विकास का प्रतीक इस तरह के कंपनी का खुला अपने शहर में मायने रखता है। दरभंगा में विकास दिख रहा है इस तरह के शोरूम के खुलने से सुविधा मिलेगी प्रोफाइल को हमारी ओर से शुभकामनाएं हैं फेन्सटा कंपनी के यूपीवीसी डोर एवं विंडो अल्युमिनियम के शोरूम स्थानीय दोनार चौक के निकट खोले गए हैं जया कंपलेक्स में खोले गए हैं। ग्राहकों को जहां तक होगी सुविधाएं हमारे जया विंडोज शोरूम के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा मिनिमम ₹800 से लेकर ₹6000 तक के रेंज में विंडो एवं डोर से संबंधित एलुमिनियम के सामान लिया जा सकता है हमारी कोशिश होगी ग्राहकों को संतुष्ट करना बेहतरीन डिजाइन एवं रंगों में गुणवत्तापूर्ण कंपनी की ओर से जया विंडो शॉप के द्वारा सेल्स के साथ सर्विस की सुविधा भी उपलब्ध होगी। सभी सुविधाएं कंपनी के द्वारा खुद उपलब्ध कराई जाएगी मैंने कहा 100% ग्राहकों को संतुष्ट करना ही हमारा लक्ष्य होगा।
मौके पर डॉ विष्णु शाह, डॉ उज्जवल कुमार, राकेश कुमार नीरज, कन्हैया साह मणि शंकर मिश्रा, देव कुमार, शंभू शरन मिश्रा एवं सावन कुमार सहित शहर के गण्यमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।