राशन कार्ड रद्द करने का फैसला वापस हो और लाभुकों को गेहूं देने की गारंटी करे सरकार – फूलबाबू सिंह ।

उजियारपुर,4 जून 022 । प्रखंड में सरकारी जमीन और पोखर के भिण्डा पर रह रहे गरीबों को उजाड़ने के लिए उजियारपुर सीओ के द्वारा नोटिश देने के खिलाफ भाकपा-माले 10 जून 022 को अंचल कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगी ।

भाकपा-माले जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह ने मालती में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों पर नीतीश-मोदी की सरकार चौतरफा हमला कर रही है हजारों गरीब-भूमिहिन परिवार का राशन कार्ड को रद्द करने को आतुर है तो दूसरी तरफ राशन से गेहूं गायब किया जा रहा है । गरीबों को उजाड़ने और राशन कार्ड रद्द करने का फैसला वापस कराने के लिए एकजुट होकर प्रतिरोध खड़ा करना होगा ।

नरेश पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मालती की उप-सरपंच सुधांशु प्रियदर्शी, विजय कुमार राम,विमल पासवान , सुंदरेश्वर पासवान,भोला पासवान, जगदन पासवान, रामपदारथ पासवान सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया ।