मनीगाछी। प्रखंड क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी पंचायत में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीडीओ अनुपम कुमार की अध्यक्षता में पंचायत भवन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, पेंशन, नल जल सहित अन्य कार्यो की सुनवाई करते हुए उसका समाधान किया गया।

बीडीओ ने बताया कि सुनवाई के लिए अलग-अलग कुल 6 काउंटर बनाया गया था। प्रत्येक काउंटर पर प्रखंड कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया था। प्रधानमंत्री आवास के 17, पेंशन के 121, राशन कार्ड के 97, नल जल के 8 एवं अन्य मामलों के 42 मामलें संज्ञान में आया। अधिकांश मामलों का निश्पादन तुरंत कर दिया गया। बिचौलियों से लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। जरूरत पड़ने पर प्रशासनिक पदाधिकारियों से सम्पर्क करने को कहा गया है।

उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से प्रशासन के प्रति लोगों में विश्वास उत्पन्न होता है। बीडीओ ने कहा कि कार्यक्रम के उपरांत पंचायत में चल रहे विभिन्न योजनाओं की जांच किया गया। जिसका रिपोर्ट डीएम को भेजा जाएगा। दूसरी ओर पंचायत भवन पर विभिन्न कार्यों से आए मो चाँद, अंजिला खातून, मो. सोएब, सहदेव मंडल सहित कई ने बताया कि पंचायत भवन पर घंटों देर रहने के बाद भी हमलोगों का नहीं सुना गया और न ही कागजात जमा लिया गया। कहा कि भोजन के बाद पुन: सुनवाई की जाएगी और कागजात भी जमा लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और हमलोग निराश होकर घर वापस जा रहे हैं।

मौके पर बीपीआरओ, एलइओ, मुखिया पुष्पा देवी, उप मुखिया सूर्य मोहन मंडल सहित कई वार्ड सदस्य उपस्थित थे।