जल्द से जल्द हो रेनुआ चौर स्थित रेनुआ नदी पर स्लूइस गेट का निर्माण:संजीव
लगता है इस बार भी हम लोग बाढ़ में डूब जायेंगे कोई नहीं है देखनेवाला:किसान

उक्त बातें गंगसारा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य बागी संजीव कुमार इन्कलाबी उर्फ,”भाई जी” ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कही। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में स्थानीय विधायक सह शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा की स्थानीय विधायक इस क्षेत्र में बाढ़ के नाम पर राजनीतिक दुकान चला रहे हैं।

उन्होंने किसानों के प्रति चिन्ता जताते हुए कहा की पिछले कई वर्षों से सरायरंजन प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र में हजारों एकड़ उपजाऊ भूमि बाढ़ की चपेट में आ जाती है पर हमारे स्थानीय विधायक जी को अपने क्षेत्र के लाखों पीड़ित किसानों की चिन्ता नहीं है। कई बार किसानों ने अपनी समस्याओं से साहब को अवगत कराया पर पता नहीं कौन सी नींद की गोली खाकर सोए हुए हैं या कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं की किसानों की करुण पुकार उनके कानों तक नहीं पहुंच रही है। वहीं स्थानीय ग्रामीण किसानों का कहना है की अगर रेणुआ पूल में स्लूइस गेट का निर्माण नहीं किया गया तो हम लोग आन्दोलन करेंगे।

ज्ञातव्य हो की जगदीशपुर स्थित रेनुआ नदी पर पूल में स्लूइस गेट नहीं लगे होने की वजह से सरायरंजन प्रखण्ड क्षेत्र के बरूना रसलपुर,मेहशी,रायपुर,गंगसारा,मानिकपुर, जगदीशपुर, अरमौली,मूसापुर,लगमा,धर्मपुर,खेतापुर आदि दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ जाति है जिससे हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन जलमग्न रहती है।

वहीं श्रीकुमार ने कहा की यदि जल्द बाढ़ की समस्या से निजात नहीं दिलाया गया तो हम लोग किसानों के साथ मिलकर आन्दोलन करेंगे,सड़क जाम,पुतला दहन,अर्थी जुलूस आदि हमारा हथियार होगा।

मौके पर क्षेत्र के कमल किशोर जी,वकील राय,छोटू कुमार,बुधन सहनी,विनोद सहनी,राजकुमार सहनी,संतोष कुमार लालमोहन सहनी , भूषण सहनी सैंकड़ों किसान मौजूद थे।