दरभंगा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बाघमोर के पास रात करीब 1:00 बजे के आसपास अचानक दो दुकान में आग लग गई। दुकानदार के मुताबिक इस अगलगी की घटना में जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

वही स्थानीय दुकानदार शंकर भगत जो की वही अपना पान का दुकान चला रहे थे उनके गले में रखा हुआ कुछ पैसा, टेबल कुर्सी आदि जलकर राख हो गया। जिसमें दुकानदार के आकलन के मुताबिक लगभग ₹50000 का नुकसान हुआ है।

वहीं उनके बगल में ही एक और दुकानदार मीना देवी जो की मांसाहारी होटल चला रही थी। उनके दुकान में रखे होटल का सारा सामान जिसमें मिक्चर,मशीन,कपड़ा आदि सामान रखा हुआ था।सब जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि मेरे दुकान में कम से कम एक लाख रुपये की क्षति हुई है।सूचना मिलने पर, अग्निशामक की टीम भी पहुंची मगर तब तक सबकुछ जल कर राख हो चुका था।