दरभंगा। दो दिनों से खान चौक स्थित पानी टंकी से जलापूर्ति सेवा ठप मंगलवार शाम तक पानी सप्लाई के शुरू होने की उम्मीद। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएचईडी विभाग द्वारा पीने के पानी की सप्लाई पिछले 2 दिनों से पूरी तरह से ठप हो गई थी। कारण पूछने पर बताया गया खान चौक स्थित पानी टंकी से पानी की सप्लाई दी जाने वाली चाबी के स्लिप कर जाने से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी।मिस्त्री के द्वारा उसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।


जब इस संबंध में मिस्त्री से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम तक पुनः पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। पानी की सप्लाई नहीं होने से 2 दिनों से लोगों को पीने एवं नहाने के पानी के लिए काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अब बस 1 दिन और इंतजार करना पड़ेगा।

शहर में जगह-जगह पानी की पाइप के सड़कों के बीच होने के कारण पाइप टूट जाते हैं। जिससे प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है और हजारों लीटर पानी प्रतिदिन सुबह-शाम यूं ही बर्बाद तेरी आती है। जैसा कि कहावत जाता है कि जल ही जीवन है और इस भीषण गर्मी के बीच पानी की मांग बढ़ ही जाती है। ऐसे में थोड़े-थोड़े पानी की बचत कर हम भविष्य में पानी से होने वाले संकट को कम कर सकते हैं।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भूगर्भ के पानी का लेयर काफी नीचे जा चुका है। साथ ही साथ नलों से पानी की स्पीड कम होने की वजह से कहीं-कहीं थोड़ी मात्रा में पानी आने से भी लोगों को दिक्कत होती है। वहीं इस प्रचंड गर्मी में अधिकांश चापाकल सूख चुके हैं तथा पानी के जरूरत की पूर्ति के लिए लोग मात्र एक पीएचईडी के सप्लाई पानी पर ही निर्भर हो गए हैं। ऐसे में लोगों को अगर एक दिन भी पानी की सप्लाई बंद होती है तो स्थिति खुद ही सोची जा सकती है। ऐसे में स्थिति और भी खराब हो जाती है। कनिय अभियंता फैजान अतीक ने बताया पानी की आपूर्ति मंगलवार देर शाम तक शुरू कर दी जाएगी।