दिनांक 07/06/2022 को भागीरथी जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ बहेड़ी के सभागार में आहार विविधता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से समूह से जुड़े सभी सदस्य को जागरूक करने के लिए समूह के सभी दीदी को सही पोषण के महत्व, स्वच्छता, पोषण बगीचा के बारे में बतलाने हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाली मास्टर रिसोर्स पर्सन, जीविका मित्र के साथ साथ जीविका ग्राम संगठन मे गठित स्वास्थ्य उप समिति को सम्मानित किया गया।

सभी समूह के सदस्य को मॉड्यूलर ट्रेनिंग के माध्यम से भी जागरूक करने का काम किया गया जिसके माध्यम से सही स्वास्थ के लिए सही पोषण के बारे में जानकारी दी गई साथ ही पोषण बगीचा के बारे में भी बताया गया कि हमलोग यदि अपने आस पास के छूटे हुए थोड़े से जगह में भी पोषण बगीचा लगा सकते है जिसमे अलग अलग तरह के सब्जी तथा फल को लगा सकते हैं।

इस मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ डॉ एस के प्रभाकर, क्षेत्रीय समन्वयक इम्तियाजूर रहमान, रचना पराशर एवम कोमल कुमारीने इस समारोह में भाग लेकर स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित बातों को सभी सदस्यों के बीच रखी।

इस समारोह में कार्यालय सहायक निषिद्ध कुणाल, संकुल संघ के मास्टर रिसोर्स पर्सन रेखा कुमारी, अध्यक्ष जयमाला देवी, सचिव संजुला देवी, कोषाध्यक्ष रेणु देवी, ग्राम साधन सेवी बैजू सिंह के साथ-साथ क्लस्टर फैंसीलेटर, मास्टर बुक कीपर एवं जीविका मित्र भाग लिया।जिसमे सम्मानित प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया!